29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस उपभोक्ताओं को जारी होगा स्मार्ट कार्ड

पहल. अब घर-घर पहुंचेंगे वेंडर, मशीन से लगायेंगे गैस का नंबर, उपभोक्ताओं को किया जायेगा स्मार्ट पेपरलेस ट्रांजक्शन व रसोई गैस सिलिंडर की नियमित वितरण को लेकर इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इस कार्ड के प्राप्त होने के बाद उपभोक्ता अपने उपभोक्ता संख्या के आधार पर स्वैपिंग मशीन में कार्ड को स्वैप कर […]

पहल. अब घर-घर पहुंचेंगे वेंडर, मशीन से लगायेंगे गैस का नंबर, उपभोक्ताओं को किया जायेगा स्मार्ट

पेपरलेस ट्रांजक्शन व रसोई गैस सिलिंडर की नियमित वितरण को लेकर इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इस कार्ड के प्राप्त होने के बाद उपभोक्ता अपने उपभोक्ता संख्या के आधार पर स्वैपिंग मशीन में कार्ड को स्वैप कर अपना नंबर लगा सकते हैं.
सहरसा नगर : रसोई गैस के उपभोक्ताओं को स्मार्ट बनाने को लेकर भारतीय पेट्रोलियम मंत्रालय के निर्देश पर जिले के सभी एलपीजी उपभोक्ताओं को इजी गैस कार्ड से लैस किया जायेगा.
पेपरलेस ट्रांजक्शन व रसोई गैस सिलिंडर की नियमित वितरण को लेकर इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है. इस कार्ड के प्राप्त होने के बाद उपभोक्ता अपने उपभोक्ता संख्या के आधार पर स्वैपिंग मशीन में कार्ड को स्वैप कर अपना नंबर लगा सकते हैं.
फोन करने से मिलेगी निजात
इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं को मोबाइल से नंबर लगाने जैसी समस्या से निजात मिल पायेगी. पब्लिक की राय जानने पहुंचे कंपनी के वरीय अधिकारियों का मानना है कि इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ताओं को नियमित गैस की आपूर्ति होगी तथा दूसरे के नंबर का गैस दूसरे को वेंडर नहीं दे पायेगा. उपभोक्ताओं को 20 रुपये का भुगतान करने के बाद इजी कार्ड को इजी में प्राप्त किया जा सकता है.
क्या हैं इजी कार्ड के फायदे
गैस कंपनी की ओर से जारी किये गये इजी गैस कार्ड उपभोक्ताओं के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. उपभोक्ताओं को इजी गैस कार्ड उपलब्ध कराने के बाद कंपनी की ओर से सभी वेंडरों को स्वैपिंग मशीन भी उपलब्ध कराया जायेगा.
उपभोक्ताओं के घरों तक पहुंचे वेंडरों के स्वैपिंग मशीन में ही इजी गैस कार्ड को उपभोक्ता स्वैपिंग कर अपने गैस रिफिल के लिए बुकिंग करा सकते हैं. इस प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता द्वारा दर्ज कराये गये मोबाइल नंबर पर एसएमएस जायेगा.
इसमें पिन कोड कंपनी की ओर से उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जायेंगे. इस नंबर को पुन: स्वैपिंग मशीन में स्वैपिंग कर डालने के बाद डिलिवरी की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. वेंडर को तत्काल ही उपभोक्ता को गैस रिफिल उपलब्ध कराना होगा. पहले चरण में इस व्यवस्था के बाद उपभोक्ता चाहे तो क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड स्वैपिंग मशीन में स्वैप कर गैस की कीमत का भुगतान कर सकते हैं. यह प्रक्रिया नहीं अपनाने वाले उपभोक्ता नगद राशि भी गैस वेंडर को उपलब्ध करा सकते हैं.
कालाबाजारी पर ब्रेक
कंपनी द्वारा गैस वितरण की व्यवस्था को दुरुस्त बनाने व पेपर लेस कार्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी है. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि व्यवस्था में धीरे-धीरे परिवर्तन किया जा रहा है. इस व्यवस्था के बाद वेंडर द्वारा अगर नंबर लगानेवाले उपभोक्ताओं का रिफिल दूसरे उपभोक्ताओं को दिया जाता है, तो तुरंत ही गैस पाने वाले उपभोक्ता के मोबाइल पर मैसेज चला जायेगा. इससे वेंडर द्वारा की जा रही गड़बड़ी की पकड़ हो जायेगी. शीघ्र ही कोसी प्रमंडल के विभिन्न जिले के इस योजना की शुरुआत होने जा रही है.
अगलगी में तीन घर सहित लाखों की संपत्ति राख
मंगलवार की रात लगी आग से तीन परिवारों के घर सहित लाखों की संपत्ति का नुकसान
सोनवर्षाराज : बसनही थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत स्थित गोरियारी वार्ड नंबर 10 में बीते मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से तीन परिवार का घर सहित लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार गोरियारी गांव निवासी रामोतार ठाकुर के घर में मंगलवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गयी. आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पड़ोस के सकलदेव ठाकुर एवं हरि किशोर ठाकुर के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने एकजुट होकर जब तक आग पर काबू पाया तब तक तीनों घर खाक में बदल गया.
जिसमें बीस हजार नगद राशि, जेवर, फर्नीचर, एक आटा चक्की, सिलाई मशीन सहित अन्य सामान आग की भेंट चढ़ गया. जिससे लाखों रूपयों के नुकसान होने की अंदेशा है. घटना की जानकारी मिलने पर बुधवार को सोनवर्षा के अंचलाधिकारी रामअवतार यादव ने संबंधित राजस्व कर्मचारी को भेज कर क्षति का आकलन करवाया तथा प्रशासनिक सहायता देने की कवायद प्रारंभ की. जबकि पंचायत के निवर्तमान मुखिया आदित्यनाथ झा, समाजसेवी ममता झा, दिनेश्वर झा, अधिवक्ता दिलिप झा सहित आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर दिलासा देते हुए हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें