29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 किलो गांजा जब्त, एक गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई लाखों में बतायी जा रही जब्त गांजे की कीमत सहरसा सिटी : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली मार्केट में रविवार की देर रात छापेमारी कर 13 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि […]

सदर थाना पुलिस ने की कार्रवाई

लाखों में बतायी जा रही जब्त
गांजे की कीमत
सहरसा सिटी : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मछली मार्केट में रविवार की देर रात छापेमारी कर 13 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मछली मार्केट निवासी मो शमशाद व मो महताब के घर गांजा बिकने की जानकारी मिली थी. सूचना के सत्यापन के लिए जब पुलिस बलों को उसके घर भेजा गया तो पुलिस को देखते ही तीन व्यक्ति भागने लगे.
13 किलो गांजा…
पुलिस बलों की मदद से एक व्यक्ति बैजनाथपुर निवासी बालेश्वर पासवान को हिरासत में लिया गया. वहीं दो व्यक्ति भागने में सफल रहे.
न्यायिक हिरासत में भेजा गया
घर की तलाशी लेने के दौरान पलंग के नीचे से एक प्लास्टिक के बोरे में रखा 6 किलो गांजा, काला बैग में रखा एक-एक किलो का तीन पैकेट व चार किलो का एक पैकेट, एक लाल रंग के छींटदार झोला में रखा 29 पीस छोटा-छोटा पुड़िया, सौ ग्राम वजन का छह पीस बड़ा पुड़िया व साढ़े सात सौ वजन का खाली प्लास्टिक बरामद हुआ. पुलिस द्वारा बरामद गांजा का मूल्य 13 लाख से अधिक बताया जा रहा है.
बरामद गांजा के संबंध में हिरासत में लिये गये व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो वह कोई जवाब नहीं दे पाया. बालेश्वर ने बताया कि बरामद गांजा महताब व शमशाद का है और वही दोनों खिड़की से भागे हैं. गवाहों के समक्ष बरामद गांजा व हिरासत में लिए बालेश्वर को थाना लाया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. पुलिस पूछताछ में बालेश्वर ने बताया कि सौ रुपये में दस ग्राम का पैकेट दिया जाता था.
सदर थाना में पदस्थापित सअनि अवनीश कुंवर के बयान पर तीनों के विरुद्व मामला दर्ज किया गया है. छापेमारी में सअनि अवनीश कुंवर, सअनि देव कुमार गिरी, होमगार्ड जवान कामेश्वर यादव, संजय राम, गौतम कुमार, ललन यादव, मिथिलेश सिंह, छेदी राम, ब्रह्मदेव यादव, सुंदर कांत झा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें