सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर बैखौफ अपराधियों ने मारी थी गोली
Advertisement
हयात गोलीकांड में नामजद एक आरोपी गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर बैखौफ अपराधियों ने मारी थी गोली सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर बीते 25 अप्रैल की देर शाम हुई गोलीकांड में जख्मी सहरसा बस्ती निवासी मो हयात के बयान पर सदर थाना में दर्ज मामले […]
सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज
सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के तिवारी टोला चौक पर बीते 25 अप्रैल की देर शाम हुई गोलीकांड में जख्मी सहरसा बस्ती निवासी मो हयात के बयान पर सदर थाना में दर्ज मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा बस्ती निवासी नामजद मो असगर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी से सदर थाना में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने घटना को लेकर पूछताछ की. सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था.
वैज्ञानिक अनुसंधान से पुलिस को सफलता मिली है. मालूम हो कि जख्मी अपने बहनोई मो एनायत के साथ अपनी बाइक से मांस खरीद कर वापस घर जा रहा था. इसी दौरान तिवारी टोला चौक पर अपराधियों ने गोली मार दी थी. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही पुलिस मामले का उद्भेन करेगी. पुलिस जख्मी के बयान के अलावे घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement