17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी लिफ्ट

सहरसा जंकशन की दो जगहों पर लिफ्ट लगेगी. दीपावली तक सुविधा बहाल करने का लक्ष्य दिया गया है. सहरसा नगर : दशकों से ए ग्रेड स्टेशन का तमगा लिये किरकिरी का वजह बन रहे सहरसा स्टेशन के भी अच्छे दिन आ गये है. स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. […]

सहरसा जंकशन की दो जगहों पर लिफ्ट लगेगी. दीपावली तक सुविधा बहाल करने का लक्ष्य दिया गया है.

सहरसा नगर : दशकों से ए ग्रेड स्टेशन का तमगा लिये किरकिरी का वजह बन रहे सहरसा स्टेशन के भी अच्छे दिन आ गये है. स्थानीय स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें प्लेटफॉर्मों पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ीयों पर चढ़ने की जरूरत नहीं है. बहुत जल्द फुटओवर ब्रिज पर चढ़ने के लिए रेलवे लिफ्ट लगा रही है. स्टेशन के दोनो तरफ लिफ्ट लगायी जायेगी. इसके लिए समस्तीपुर रेल मंडल प्रशासन ने निविदा की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
इसके पूर्व प्लेटफॉर्म नंबर एक व दो पर एक्सलेटर(स्वचालित सीढ़ी) लगाने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरु कर दी है. एक्सलेटर लगाने के लिए समस्तीपुर रेल मंडल द्वारा लगभग दो करोड़ रुपये का प्राक्कलित बजट भी तैयार किया जा रहा है. होती थी परेशानी : सहरसा जंकशन पर यात्रियों को भारी सामान लेकर फुट ओवरब्रिज पर चढ़ने में काफी परेशानी होती है. स्वचालित सीढ़ी के लग जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी. इसके अलावा बुजूर्ग व बीमार लोगों को लिफ्ट की सुविधा बहाल होने से प्लेटफॉर्म बदलने में काफी सहूलियत होगी.
जल्द शुरू होगा काम : डीआरएम
डीआरएम सुधांशु शर्मा ने बताया कि बहुत जल्द लिफ्ट लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि यात्रियों की परेशानी को देखते हुए मंडल प्रशासन ने समस्तीपुर के अलावा मंडल के दरभंगा व सहरसा रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट लगाने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि लिफ्ट लगाने में लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इन स्टेशनों पर व्यस्त समय में सीढ़ीयों से आने जाने में लोगों को परेशानी होती है. खास कर प्लेटफॉर्मों पर जाने के लिए विकलांग यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पुल की ऊंचाई बढ़ जाने से आम लोग भी सीढ़ीयां चढ़ने के दौरान हांफने लगते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें