11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया नहीं, पार्षद चुनने का मिलेगा अधिकार!

सहरसा नगर : बारह हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत बनने से राजनीति के नए समीकरण का आगाज होगा. कईयों की इच्छाओं पर तुषारपात होगी तो कई नए चेहरे भी सामने आ जाएंगे. फिलहाल कहरा प्रखंड के बनगांव उत्तरी, बनगांव दक्षिणी व बनगांव पूर्वी पंचायत को नगर पंचायत में शामिल करने […]

सहरसा नगर : बारह हजार से अधिक आबादी वाले ग्राम पंचायतों के नगर पंचायत बनने से राजनीति के नए समीकरण का आगाज होगा. कईयों की इच्छाओं पर तुषारपात होगी तो कई नए चेहरे भी सामने आ जाएंगे. फिलहाल कहरा प्रखंड के बनगांव उत्तरी, बनगांव दक्षिणी व बनगांव पूर्वी पंचायत को नगर पंचायत में शामिल करने को लेकर ग्रामीणों की मांग पूरी हो सकती है. सरकार द्वारा तय किये गये मानक के अनुसार बनगांव के तीनों पंचायत नगर पंचायत बनने की शर्तो को पूरा करते दिख रहे है. इन ग्राम पंचायतों में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार आबादी तय मानक 12 हजार से अधिक है.

इस बाबत बिहार सरकार, नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बीते चार जनवरी को पत्र भेजकर डीएम से कहा है कि 12 हजार से अधिक जनसंख्या वाले क्षेत्र को छोटा शहर के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है. पंचायत चुनाव अभी इन जगहों पर हो रहे है. लेकिन सरकार द्वारा अधिसूचना जारी करने के बाद पंचायत को समाप्त कर नगर पंचायत में शामिल कर लिया जायेगा. सरकारी जनगणना 2011 में भी बनगांव की आबादी 30 हजार के करीब बतायी गयी है. जबकि बनगांव तीनों पंचायत की कुल आबादी पचास हजार के करीब है. पूर्व में भी 12 हजार से अधिक आबादी वाले सिमरी बख्तियारपुर पंचायत को नगर पंचायत के रूप में अधिसूचित किया जा चुका है. सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बनगांव के अलावा मुरली बसंतपुर ग्राम पंचायत को भी नगर पंचायत बनाने की संभावना प्रबल दिख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें