30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में खुद लगायी आग पड़ोसियों पर किया एफआइआर

वादी के विरुद्ध होगा मामला दर्ज सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी गोपीचंद्र यादव ने पुरानी रंजिश में खुद अपने घर में आग लगा पड़ोसियों को फंसाने का प्रयास किया और थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. गोपीचंद्र ने सदर थानाध्यक्ष दिये आवेदन में कहा था कि ग्रामीण गोरेलाल यादव, पिंटू यादव, […]

वादी के विरुद्ध होगा मामला दर्ज

सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के भेलवा निवासी गोपीचंद्र यादव ने पुरानी रंजिश में खुद अपने घर में आग लगा पड़ोसियों को फंसाने का प्रयास किया और थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी. गोपीचंद्र ने सदर थानाध्यक्ष दिये आवेदन में कहा था कि ग्रामीण गोरेलाल यादव, पिंटू यादव, मिंटू यादव, मनोज यादव, सियाशरण यादव, कारी यादव पर 14 अप्रैल को एकजुट होकर हरवे हथियार के साथ घर में तोड़फोड़ करने लगा. जबतक हमलोग कुछ समझ पाते आरोपियों ने केरोसिन छिड़क मेरे भुसखार में आग लगा दिया. आगजनी में 30 हजार का अनाज व 12 हजार का अन्य सामान जल गया. वही आरोपियों ने 40 हजार नकद व जेवरात लूट लिया. लेकिन पुलिस अनुसंधान में मामला झूठा साबित हुआ.
खुद लगाया आग: सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जानकारी ली तो आरोप गलत निकला. विपक्षियों ने पुलिस को वादी द्वारा खुद घर में आग लगाने का एक वीडियो दिखाया गया, जिसमें वह गाली- गलौज भी कर रहा था. इसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले आयी, जहां थानाध्यक्ष ने पूछताछ कर उसे छोड़ दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि वादी ने खुद आग लगायी है. वादी के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें