सहरसा : जमीन विवाद में सेवानिवृत्त बीडीओ अंदौली सौर बाजार निवासी रामाकांत सिन्हा की गुरुवार को कुछ लोगों ने कोर्ट परिसर में ही पिटाई कर दी. बीडीओ ने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद 2011 में अंदौली सड़क किनारे बूटन पासवान व कैलाश पासवान से जमीन लेकर घर बनाया.
गांव के ही अजय यादव, विजय यादव, मिथिलेश मेहता, लक्ष्मण दास व नरेश मेहता ने जबरदस्ती अपनी जमीन बता कर हड़पना चाहा. आरोपियों ने रंगदारी व जान से मारने की धमकी भी दी. इसकी शिकायत 10 अक्तूबर, 2013 को एसपी के जनता दरबार में की. इसी दौरान नरेश मेहता ने न्यायालय में जमीन को लेकर मुकदमा दर्ज किया. इसमें न्यायालय द्वारा फैसला आ चुका है. फैसले का नकल लेने गुरुवार को न्यायालय आया. अचानक आरोपियों ने मारपीट करना शुरू कर दिया. मारपीट में सेवानिवृत्त बीडीओ का सिर फट गया.