नीतीश के निर्णय पर पासी समाज ने जताया विरोध कहा, पुस्तैनी धंधे पर रोक लगाने से पहले रोजगार की करे व्यवस्थाप्रतिनिधि4सहरसा सदरराज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से राज्य में पूर्ण शराबबंदी किये जाने के साथ ताड़ी पर भी रोक लगाये जाने के निर्णय से पासी समाज के लोगों में मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के प्रति विरोध का स्वर फूटने लगा है. गुरूवार को स्थानीय गांधी पथ स्थित मंदिर प्रागंण में बिहार सरकार द्वारा ताड़ी की खरीद बिक्री पर रोक लगाए जाने पर विरोध जताया है. राजेन्द्र पासी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सरकार द्वारा ताड़ी पर रोक लगाने के निर्णय के विरुद्ध आंदोलन का रुख अख्तियार करने का निर्णय लिया. आंदोलन के संचालन के लिए पासी समाज के कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें सर्वसम्मति से सुमीत कुमार पासी को अध्यक्ष, मनोज कुमार चौधरी को सचिव, किसन चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया है. निर्णय लिया गया कि पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद बिहार सरकार द्वारा लिए गए उक्त निर्णय के विरोध में आंदोलन तेज किया जाएगा. समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि कोई भी सरकार इस तरह एकाएक किसी के पुस्तैनी धंधे पर रोक नही लगा सकती है. उन्होंने कहा कि पासी समाज के लोग जन्म से ही ताड़ी की खरीद बिक्री के धंधे से जुड़े हैं. इसी के सहारे इस परिवार के लोगों का भरण पोषण होता है. शराबबंदी है सराहनीय कदमपासी समाज ने एक स्वर में कहा कि नीतीश सरकार द्वारा राज्य में पूर्ण शराबबंदी किया जाना सराहनीय कदम है. लेकिन इस तरह ताड़ी पर रोक लगाकर कई घरों के चुल्हे चौके को बंद करने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. लोगों का कहना था कि तारी पर रोक लगाने से पहले सरकार को राज्य के लाखों पासी समाज के लोगों के रोजी रोजगार के लिए सोचना चाहिए था. पहले इसके रोजगार की व्यवस्था सरकार कर देती तब ताड़ी पर रोक लगाना चाहिए था. बैठक में शामिल जिले के दर्जनों पासी समाज के महिला पुरूष सरकार द्वारा ताड़ी पर लगाये रोक को अविलंब वापस लेने सहित वैकल्पिक रोजगार मुहैया कराने की मांग की. कहा कि सरकार यदि उनके मांगों पर अविलंब विचार नही करती है तो 12 अप्रैल को अपने पुस्तैनी धंधे को बंद करने के खिलाफ अपने परिवार की रोजी रोटी के लिए जिला मुख्यालय पर राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन किया जायेगा. कहा कि जरूरत पड़ी तो पूरे राज्य के पासी समाज के लोग पटना में भी एकत्रित होकर नीतीश कुमार से इस निर्णय के खिलाफ उनका घेराव किया जाएगा. इस मौके पर संजय पासी, शिव पासी, सुनील चौधरी, बंसत पासी, पिंटू चौधरी, बेचन पासी, अनिल पासी, सोमन पासी, दिनेश पासी, चन्द्रेश्वरी पासी,मिथिलेश पासी सहित जिले के दर्जनों पासी समाज के महिला पुरूष मौजूद थे.फोटो- ताड़ी 14- ताड़ी पर रोक लगाने के विरुद्ध बैठक करते पासी—————-
नीतीश के नर्णिय पर पासी समाज ने जताया विरोध
नीतीश के निर्णय पर पासी समाज ने जताया विरोध कहा, पुस्तैनी धंधे पर रोक लगाने से पहले रोजगार की करे व्यवस्थाप्रतिनिधि4सहरसा सदरराज्य सरकार द्वारा एक अप्रैल से राज्य में पूर्ण शराबबंदी किये जाने के साथ ताड़ी पर भी रोक लगाये जाने के निर्णय से पासी समाज के लोगों में मुख्यंमत्री नीतीश कुमार के प्रति विरोध […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement