दर्जनों एकड़ में लगी फसल बरबाद
Advertisement
नेपाल से पहुंचा हाथी . वन विभाग के अधिकारी नहीं कर रहे कोई कार्रवाई
दर्जनों एकड़ में लगी फसल बरबाद नेपाल प्रभाग से पहुंच रहे हाथियों की झुंड ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों एकड़ की भूमि में लगे फसलों को बरबाद कर दिया है. हाथियों द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाये जाने की जानकारी संबंधित विभाग को होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसानों […]
नेपाल प्रभाग से पहुंच रहे हाथियों की झुंड ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों एकड़ की भूमि में लगे फसलों को बरबाद कर दिया है. हाथियों द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाये जाने की जानकारी संबंधित विभाग को होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसानों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश देखी जा रही है.
वीरपुर : सीमावर्ती क्षेत्रों के खुली सीमा पर बीते कई दिनों से हाथियों का तांडव जारी है. नेपाल प्रभाग से पहुंच रहे हाथियों की झुंड ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों एकड़ की भूमि में लगे फसलों को बरबाद कर दिया है. हाथियों द्वारा फसलों को क्षति पहुंचाये जाने की जानकारी संबंधित विभाग को होने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिसे लेकर किसानों सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश देखी जा रही है.
मालूम हो कि भारत नेपाल सीमा स्थित बसंतपुर – भीमनगर पंचायत के समीप खुली सीमा होने के कारण हाथियों का झुंड भारतीय प्रभाग में घुस कर खेतों में लगी फसलों की तहस- नहस करने का सिलसिला जारी है. वहीं विभाग कर्मियों की कमी का रोना रो रहे हैं. भीमनगर पंचायत के सुधीर कुमार सिंह, राजन नेता मो जलील, बसंतपुर पैक्स अध्यक्ष अनिल खेड़वार, सुरेंद्र सड़गा, किसान देव कृष्ण यादव, दुखी यादव आदि ने कहा कि वन विभाग की उदासीनता के कारण किसानों के फसलों को व्यापक क्षति पहुंच रही है.
बताया कि एक तरफ जहां फसल को हुई क्षति के बाबत पीड़ित किसानों द्वारा उचित मुआवजा के साथ-साथ हाथियों के उत्पाद से स्थाई निदान कराये जाने की मांग की जा रही है. वहीं विभाग उक्त मसले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इस बाबत वन विभाग के रेंजर सुरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि कुसहा त्रासदी के बाद मृगवन के जंगल से हाथियों का झुंड निकलकर भारतीय प्रभाग के वसंतपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर- 01 में लगी फसलों को बर्बाद करने की जानकारी मिली है़
इसके लिये फॉरेस्टर केके झा को स्थल निरीक्षण कर किसानों के फसल क्षति से संबंधित प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया गया है. रेंजर श्री गुप्ता ने कहा कि विभाग में स्टाफ की भारी कमी है. बताया कि हाथियों के उत्पाद से बचाये जाने को लेकर जागरूकता अभियान भी चलायी जायेगी़ बताते चलें कि बीते दिनों रानीगंज निवासी रामजी साह को हाथी ने पैरों से रौंद डाला. बावजूद इसके विभाग मानने से इनकार करती है़ ऐसे में सवाल उठता है कि स्थानीय लोग कब तक वन विभाग के उपेक्षा का शिकार होते रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement