मुख्यालय डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मी जख्मी
Advertisement
हत्यारोपी की गिरफ्तारी का विरोध
मुख्यालय डीएसपी सहित कई पुलिस कर्मी जख्मी सहरसा सिटी : सुपौल जिले के किशनपुर थाना में दर्ज दोहरे हत्याकांड का आरोपी बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली निवासी मो अब्दुल रहमान की शनिवार को समाहरणालय गेट से गिरफ्तारी के बाद लोगों ने हंगामा किया. देखते ही देखते एसपी कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस […]
सहरसा सिटी : सुपौल जिले के किशनपुर थाना में दर्ज दोहरे हत्याकांड का आरोपी बिहरा थाना क्षेत्र के बेला बगरौली निवासी मो अब्दुल रहमान की शनिवार को समाहरणालय गेट से गिरफ्तारी के बाद लोगों ने हंगामा किया. देखते ही देखते एसपी कार्यालय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. पुलिस ने उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया,
लेकिन नहीं समझने के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. इस पर आक्रोशित लोगों ने भी पत्थरबाजी की. इसमें मुख्यालय डीएसपी अरविंद कुमार सहित कई पुलिसकर्मी जख्मी
हो गये. पत्नी का नामांकन कराने आये थे : गिरफ्तार आरोपी अपनी पत्नी शहजहां खातून को जिला परिषद क्षेत्र संख्या छह से नामांकन कराने सदर एसडीओ के समक्ष आया था. नामांकन कर जैसे ही वह समाहरणालय मुख्य द्वार के सामने पहुंचा, पूर्व से घात लगाये बैठे सुपौल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही बाहर खड़े सैकड़ों समर्थक उग्र होकर एसपी कार्यालय पहुंच कर नारेबाजी करने लगे.
नारेबाजी सुन कार्यालय में काम निपटा रहे मुख्यालय डीएसपी सहित कर्मी बाहर निकले और भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन समर्थकों ने समझने के बजाय पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसमें डीएसपी सहित कनरिया ओपी प्रभारी निरंजन सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मंतोष कुमार, सिपाही राजकुमार, पवन कुमार, अजीत कुमार, बालमुकुंद तिवारी, संजीव कुमार आदि जख्मी हो गये. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज शुरू कर दिया, जिससे भीड़ तितर-बीतर हो गयी. इसके बाद दर्जनों समर्थकों को गिरफ्तार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement