बरेली में झुमका गिरा गयी पंजाबी ममता
Advertisement
कोसी महोत्सव का दूसरा दिन. होलियाना रंग में रंगी रही सूफी गायिका ममता जोशी
बरेली में झुमका गिरा गयी पंजाबी ममता कोसी महोत्सव के दूसरे दिन भी स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी. ममता जोशी के गीतों का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. वहीं स्थानीय कृतिका गौतम ने भी अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया. सहरसा नगर : कोसी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को स्टेडियम स्थित […]
कोसी महोत्सव के दूसरे दिन भी स्थानीय कलाकारों ने प्रस्तुति दी. ममता जोशी के गीतों का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. वहीं स्थानीय कृतिका गौतम ने भी अपनी गायिकी से लोगों का दिल जीत लिया.
सहरसा नगर : कोसी महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को स्टेडियम स्थित मुख्य मंच पर पंजाब की सुप्रसिद्ध गायिका डॉ ममता जोशी ने झूलेलाल…झूलेलाल से मंच पर इंट्री की. जिसका दर्शकों ने भी ताली बजाकर स्वागत किया. सूफियाना शायरी के क्षेत्र में चर्चित नाम बन चुकी ममता की गायिकी को सुनने वाले श्रोता लगातार दर्शक दीर्घा से हौसला अफजाई कर रहे थे.
देश-विदेशों के मंच पर प्रस्तुति दे चुकी ममता जोशी लोक संगीत पर जबरदस्त पकड़ है. ममता द्वारा एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया गया. इसके पूर्व स्थानीय गायिका कृतिका गौतम व अर्चना स्नेही ने अपने सुरों से समां बांधने की कोशिश की. स्वरांजलि के कलाकारों ने होली के रंग से सराबोर नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मनोरंजन किया.
कभी भांगड़ा कभी भोजपुरी : पंजाब की लोकप्रिय गायन शैली जुगनी के अलावा गायिका ममता ने भोजपुरी के प्रसिद्ध गीतों को अपना स्वर देकर महफिल में बिहार व पंजाब की संस्कृति का मिलन कर दिया.
जुगनी के दौरान युग युग जीबेय मोरा सोना…, प्यारे लगते, प्यारे लगते…, सहित बिहार कोकिला शारदा सिन्हा के हिट नंबर पनिया के जहाज से पलटनिया बन अइयों पिया… पिया लेले आइयों हे सेनुरा बंगाल के…, छाप तिलक सब छीनी रे मो से नैना मिलाके…, चलत मुशाफिर मोह लिया रे ..पिंजड़े वाली मुनियां…सैया मिले लड़कैया मैं का करु…ओ लाल मेरी पत रखियो …दमादम मस्त कलंदर …
कजरा मोहब्बत वाला अखिंयों में ऐसा डाला…कजरे ने ले ली मेरी जान…झूमका गिरा रे बरेली के बाजार में झूमका गिरा रे… मेरा पिया घर आया हो लाल दी… की प्रस्तुति दी गयी.
आज बृज में होरी रे रसिया… : होली खेले रघुविरा अवध में होली खेले … सहित आज बृज में होली मोरे रसिया…रंगवा होरी अबीर खेलत किसन कन्हैया…सहित एक से बढ़कर एक होली गीतों की प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement