सिमरी नगर(सहरसा) : सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित मोहरा घाट मे बुधवार को बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती का उद्भेदन पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस द्वारा बरामद अफीम का मूल्य लगभग अस्सी लाख रुपये बताया जा रहा है.
Advertisement
दियारा बन रहा अपराध व नशे का पनाहगार
सिमरी नगर(सहरसा) : सहरसा-खगड़िया सीमा पर स्थित मोहरा घाट मे बुधवार को बड़े पैमाने पर हो रही अफीम की खेती का उद्भेदन पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. पुलिस द्वारा बरामद अफीम का मूल्य लगभग अस्सी लाख रुपये बताया जा रहा है. जड़ी-बूटी के नाम पर कर रहे थे खेती: बुधवार […]
जड़ी-बूटी के नाम पर कर रहे थे खेती: बुधवार को बड़े पैमाने पर बरामद अफीम की फसल से जुड़े मामले मे जमीन मालिक उदय कुमार, अरबिंद कुमार, नरेंद्र कुमार के परिवार वालों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर मे गांव के ही ग्रामीण जहरू बिंद के सहयोग से खेती करने के लिए कुछ लोगो को यह जमीन दस हजार रुपए महीने की बात पर दी गयी थी. जमीन लेने वालों ने बताया था कि वह इस जमीन पर जड़ी-बूटी लगायेंगे. परंतु हमें यह अहसास नहीं हुआ की हमारी जमीन का प्रयोग खेती के लिए किया जा रहा है. ग्रामीण सुरेश साह ने बताया कि खेती तो दिसंबर से ही हो रही थी.
लेकिन हम इस फसल को जड़ी बूटी समझ रहे थे. वहीं बुधवार को जब पुलिस मोहरा घाट पहुंची तो उन्होंने जमीन मालिक के घर का भी सूक्ष्मता से निरीक्षण किया.
अखबार मे छपी फोटो से खुली पोल : बीते रविवार को खगड़िया जिले के नक्सल प्रभावित गंगौर ओपी क्षेत्र के रमुनियां गांव के समीप इटावा बहियार मे लगभग पांच एकड़ मे लगी अफीम की फसल के बरामद होने की खबर व फोटो अखबार में छपी थी. खेत की फोटो आने के बाद मोहरा घाट के लोगों ने सड़क से थोड़ी दूरी पर लगे अफीम की फसल से उस फोटो की मिलान की और जिसके बाद अफीम की चल रही खेत का खुलासा हुआ.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना अलौली थाना को दी. बुधवार सुबह एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व मे खगड़िया मुफस्सिल थानाध्यक्ष आशीष सिंह, अलौली थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार, मोहरा पिकेट प्रभारी रघुनाथ यादव, कनरिया ओपी प्रभारी निरंजन प्रसाद सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर अफीम की फसल जब्त कर नष्ट कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement