11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्व की उमंग पर वेटिंग फेर रहा पानी

होली के आगमन की सुगबुगाहट के साथ ही ट्रेनों में आरक्षण न मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. होली में घर आने की आकांक्षा पाले यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है. सिमरी नगर : होली के आगमन की सुगबुगाहट के साथ ही ट्रेनों में आरक्षण ना मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. […]

होली के आगमन की सुगबुगाहट के साथ ही ट्रेनों में आरक्षण न मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. होली में घर आने की आकांक्षा पाले यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है.

सिमरी नगर : होली के आगमन की सुगबुगाहट के साथ ही ट्रेनों में आरक्षण ना मिलने से परेशानी बढ़ गयी है. खासकर लंबी दूरी की ट्रेनें होली के आसपास फुल चल रही हैं. जिस वजह से होली में घर आने की आकांक्षा पाले यात्रियों को वेटिंग का सामना करना पड़ रहा है.

रिजर्वेशन मिलना हो रहा मुश्किल: देश की राजधानी से आने वाली दो मुख्य ट्रेन गरीब रथ और पुरबिया एक्सप्रेस में होली को लेकर वेटिंग का प्रकोप देखने को मिल रहा है.

होली पर्व को लेकर अप एवं डाउन दोनों तरफ से गरीबरथ और पुरबिया में होली के आसपास वेटिंग होने की वजह से यात्रियों को आरक्षण मिलने मे दिक्कतें आ रही है. जिस कारण यात्रियों को आरक्षण के लिए टिकट काउंटर पर मारामारी करते देखा जा रहा है. फिर भी वेटिंग की स्थिति इस कदर है कि रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है. मालूम हो कि इसी महीने 23 तारीख को होली है और होली के आसपास ट्रेनों की स्थिति पर गौर करें तो 12204 अमृतसर – सहरसा गरीबरथ में 16 मार्च को थ्री एसी मे 85 वेटिंग है. वही 19 मार्च को थ्री एसी में 105 और एसी चेयर कार में 39 वेटिंग है. 20 मार्च को थ्री एसी में 97 व एसी चेयर कार में 45 वेटिंग है और 23 मार्च को थ्री एसी में 50 और एसी चेयर कार में 13 वेटिंग है.

इसके अलावे 15280 आदर्शनगर-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस में भी अच्छी खासी वेटिंग है. होली से दस दिन पूर्व 14 मार्च को स्लीपर मे 378 और थ्री एसी में 21 वेटिंग है. 18 मार्च को स्लीपर मे 332 और थ्री एसी 36 वेटिंग है. वहीं होली से तीन दिन पूर्व 21 मार्च को पुरबिया के स्लीपर मे 199 और थ्री एसी 38 वेटिंग है. होली से चार दिन पूर्व 20 मार्च को हाटे बजारे के स्लीपर में 41, 21 को 23 व 22 को 55 वेटिंग है.

कोसी इलाके से दिल्ली, अमृतसर सहित भारत के विभिन्न बड़े शहरों में रहने वाले काफी लोग होली, छठ आदि में घर आते हैं, लेकिन वेटिंग की इस मारामारी से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मालूम हो कि इस साल होली 24 मार्च को है और होली के आसपास अधिकतर ट्रेनों मे वेटिंग देखी जा रही है. वही रेलवे की ओर से अब तक स्पेशल ट्रेन ना चलाये जाने की वजह से यात्री परेशान दिख रहे हैं. यात्रियों के मुताबिक रेलवे को अब तक स्पेशल ट्रेन अनाउंस कर देनी चाहिए. इससे यात्रियों को आरक्षण मिलने में आसानी हो और यात्रा सहूलियत भरी हो. यात्रियों के मुताबिक कोसी इलाके को रेलवे द्वारा उपलब्ध कम ट्रेनें ही इस मारामारी की मुख्य वजह है.

मांग के अनुसार, ट्रेनें उपलब्ध होती नहीं और जिस वजह से उपलब्ध ट्रेनों मे वेटिंग का ग्राफ बढ़ता जाता है और त्योहारी सीजन मे यात्रियों की बाढ़ आ जाती है तो आनन-फानन मे स्पेशल ट्रेन चला स्थिति को सामान्य दिखाया जाता है. हालांकि यह भी सच है कि उचित समय में स्पेशल ट्रेन अनाउंस ना करने और सही प्रचार-प्रसार नहीं होने की वजह से ये ट्रेनें यात्रियों के लिए ज्यादा सहायक सिद्ध नहीं हो पाती हैं. इधर, होली पर्व के बाद दिल्ली, अमृतसर, सियालदाह जाने वाली ट्रेनों मे भी वेटिंग देखी जा रही है. स्पेशल ट्रेन की जरूरत शिद्दत से महसूस की जा रही है.

लंबी दूरी की अन्य ट्रेनें भी फुल

होली के इस महीने मे दिल्ली से मानसी या बरौनी आने वाली अन्य ट्रेनें भी वेटिंग का शिकार हो रही है. वेटिंग का जबरदस्त प्रकोप झेलने वाली ट्रेनों में 12554 नई दिल्ली – बरौनी वैशाली एक्सप्रेस नंबर वन पर है. होली से पांच दिन पूर्व 19 मार्च को स्लीपर मे 406 और थ्री एसी में 115 वेटिंग है.

20 मार्च को स्लीपर में 472 और थ्री एसी में 82, 21 मार्च को स्लीपर में 309 और थ्री एसी में 88 वेटिंग है. वही 22 मार्च को स्लीपर में 224 व थ्री एसी में 90 और 23 मार्च को स्लीपर में 98 और थ्री एसी में 42 वेटिंग है. इसके अलावे 15484 पुरानी दिल्ली – अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस के स्लीपर में 19 से 23 मार्च तक स्लीपर में क्रमश: 111, 134, 113, 60, 38 वेटिंग है. वही 12506 आनंद विहार – गुवाहटी नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में भी होली के आसपास वेटिंग देखी जा रही है. 20 से 23 मार्च तक इस ट्रेन के स्लीपर में क्रमश: 229, 146, 120, 81 वेटिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें