Advertisement
बच्चों पर न थोपें अपना जीवन लक्ष्य
चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन ने 24वीं मेधा पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया. इसका उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया और कहा कि अभिभावक बच्चों की शिक्षा के प्रति अच्छी व ऊंची सोच रखें, तभी उनके बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. समारोह के दौरान 480 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. […]
चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन ने 24वीं मेधा पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया. इसका उद्घाटन अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने किया और कहा कि अभिभावक बच्चों की शिक्षा के प्रति अच्छी व ऊंची सोच रखें, तभी उनके बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. समारोह के दौरान 480 बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
सहरसा मुख्यालय : चिल्ड्रेन स्कूल्स एसोसिएशन, कोसी रेज द्वारा सुपर बाजार स्थित कला भवन में समारोह आयोजित कर 24वीं मेधा प्रतियोगिता परीक्षा के सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रमाण पत्र वितरण किया गया.
समारोह का उद्घाटन राज्य सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने दीप प्रज्वलित कर किया. एसोसिएशन के अध्यक्ष राम सुंदर साहा की अध्यक्षता एवं उपाध्यक्ष विमल किशोर झा के संचालन में आयोजित समारोह को संबोधित करते मंत्री ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के प्रति अभिभावकों के अच्छी व ऊंची सोच रखनी होगी. तभी उनके बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
उन्होंने अभिभावकों को बच्चों के अनुशासन, नैतिक ज्ञान, कर्तव्यनिष्ठता पर भी सतत निगरानी करने की आवश्यकता बतायी और अपील करते कहा कि वे अपने बच्चों पर उनके जीवन का लक्ष्य न थोपें. मंत्री ने एसोसिएशन द्वारा वर्षों से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता परीक्षा व पुरस्कार देने की परंपरा की प्रशंसा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement