सहरसा सिटी : शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रविवार को पुलिस कार्यालय में सीमावर्ती जिला के पुलिस अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव के लिए एक दूसरे को सहयोग करने, सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधियों की गतिविधि पर पूर्णतया रोक लगाने व चुनाव के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों को पूर्णरूप से सील करने का निर्णय लिया गया.
वहीं सक्रिय व कुख्यात अपराधी एवं नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापेमारी व सर्च अभियान चलाने की बात कही गयी. अधिकारियों ने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर दूसरे जिले में शरण ले लेते हैं.
जिसको गिरफ्तार करने में संबंधित जिले को परेशानी होती है. वहीं जिस जिले में वह शरण लेता है, वहां की पुलिस से पहचान छिपा घुमता है. संयुक्त टीम बनने से अपराधियों को दबोचने में सहुलियत होगी. वही सीमावर्ती क्षेत्र के स्थापित चेकपोस्ट के अलावे अतिरिक्त चेकपोस्ट का स्थापना करने का निर्णय लिया गया. अपने अपने थाना क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों व वाहनों पर विशेष नजर रखने, सघन वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया.
जिसमें रेलवे से भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया. सूचना संकलन कर सभी सीमावर्ती जिले के पुलिस पदाधिकारियों से आदान प्रदान करने, दियारा क्षेत्रों में संयुक्त छापेमारी करने, नदी में गश्ती दल से छापेमारी करवाने की बात कही गयी. इसके अलावे बैठक में कम्यूनिकेशन प्लान के तहत सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्ष का नंबर व अपराधियों की सूची का आदान प्रदान किया गया.
बैठक में सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास, मुख्यालय डीएसपी अरबिंद कुमार, सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, मधेपुरा के मुख्यालय डीएसपी योगेन्द्र प्रसाद, सुपौल एडीएसपीओ वीणा कुमारी, खगड़िया एसडीपीओ राजन कुमार, घैलाढ़ थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार, बैलदोर थानाध्यक्ष शशि कुमार, अलौली थानाध्यक्ष गजेन्द्र कुमार, खगड़िया सदर इंस्पेक्टर प्रेमनाथ, परमानंदपुर ओपी प्रभारी रविकांत, मधेपुरा के राजेश रंजन सहित एसपी गोपणीय के अजय कुमार मौजूद थे.