Advertisement
बाल विवाह समाज के लिए अभिशाप
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित महादलित टोला में मंगलवार को बाल विवाह व बाल श्रम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष चन्द्रेश्वरी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विन्देश्वरी यादव, प्रमुख योगेन्द्र राम, बीस सूत्री अध्यक्ष विजेन्द्र यादव व आरटीपीएस प्रभारी रंजन टोप्पो ने किया. वक्ताओं ने बाल […]
बैजनाथपुर : सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित महादलित टोला में मंगलवार को बाल विवाह व बाल श्रम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन पैक्स अध्यक्ष चन्द्रेश्वरी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विन्देश्वरी यादव, प्रमुख योगेन्द्र राम, बीस सूत्री अध्यक्ष विजेन्द्र यादव व आरटीपीएस प्रभारी रंजन टोप्पो ने किया.
वक्ताओं ने बाल विवाह समाज को समाज के लिए अभिशाप बताया. उन्होंने कहा कि इसका मुख्य कारण अशिक्षा व गरीबी है. इसकी रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर जीविका परियोजना के स्वयं सेवी संगठनों द्वारा जागरूकता फैलाये जाने की जरूरत है. बाल विवाह की सूचना संबंधित बीडीओ व एसडीओ को अवश्य दें. वही पैक्स अध्यक्ष चंद्रेश्वरी यादव ने कहा कि जहां एक ओर बाल श्रम सभ्य व संस्कृत समाज के लिए अभिशाप है. वही दूसरी ओर यह दंडनीय अपराध भी है.
बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर समाज को सुंदर बनाने का प्रयास करना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विंदेश्वरी यादव ने जागरूकता फैलाने पर बल दिया. मौके पर संगोष्ठी में जीविका के एसी नंदलाल सिंह, बिट्टु कुमार, राजदीप यादव, श्रवण साह, रंजीत महतो, पूर्व मुखिया मो मजलूम, सरपंच शमसेर आलम, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement