17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोष. स्वर्ण व्यवसायियों की बेमियादी हड़ताल शुरू

बंद रहा सर्राफा बाजार एक्साइज ड्यूटी के विरोध में व्यवसायियों धरना िदया अौर केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काला कानून जारी किया है. इसे बदले जाने तक जेवर की सारी दुकानें बंद रहेंगी. सहरसा मुख्यालय : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक्साइज ड्यूटी नियमावली […]

बंद रहा सर्राफा बाजार

एक्साइज ड्यूटी के विरोध में व्यवसायियों धरना िदया अौर केंद्र सरकार विरोधी नारे भी लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने काला कानून जारी किया है. इसे बदले जाने तक जेवर की सारी दुकानें बंद रहेंगी.
सहरसा मुख्यालय : केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक्साइज ड्यूटी नियमावली के विरोध में जिला स्वर्णकार संघ ने गुरुवार से अनिश्चितकलीन हड़ताल शुरू की. केंद्रीय नीति के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी स्वर्ण प्रतिष्ठान बंद रहे. व्यवसायियों ने स्टेशन रोड में धरना भी दिया. धरना में शामिल व्यवसायी ‘केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी, काला कानून बंद करो, एक्साइज ड्यूटी वापस लो’ जैसे नारे लगा रहे थे.
धरना को संबोधित करते संघ के अध्यक्ष पप्पू ठाकुर व उपाध्यक्ष संजय स्वर्णकार ने कहा कि वित्त मंत्रालय ने सर्राफा व्यवसायियों पर जो एक्साइज ड्यूटी थोपा है, वह किसी भी रूप में स्वीकार करने योग्य नहीं है. नया नियम-कानून अंगरेजी हुकूमत की पुनरावृति लगती है. उसे जब तक बदला या सुधार नहीं किया जाता है, तब तक जिले के सभी आभूषण दुकान अनिश्चितकाल तक बंद रहेंगे.
एक्साइज ड्यूटी का विरोध
माननी होगी एक्साइज अफसर की बात
व्यवसायियों ने कहा कि निर्धारित नये नियमों के तहत 25 लाख तक की ड्यूटी चोरी पकड़े जाने पर सात साल की सजा, माल को सील व दुकान को ताले लगाने का अधिकार, टैक्स ड्यूटी नहीं दे पाने पर जितनी ड्यूटी उतनी पेनाल्टी, एक्साइज ऑफिसर की बात न मानने पर तीन माह का कैद, उनसे बदतमीजी करने पर कैद के साथ जुर्माना जैसे तानाशाह फरमान जारी कर दिया है. श्री स्वर्णकार ने कहा कि कारीगर के पास माल का हिसाब नहीं पाये जाने पर सोना जब्त करने,
सरकारी संस्थान से ही फाइन गोल्ड खरीदने व सोने की पकाई कराने का आदेश जारी कर दिया है. दो लाख से अधिक के जेवरात खरीदने पर ग्राहक को पैन नंबर व टीडीएस देने की भी बाध्यता कर दी गयी है. धरना में स्वर्ण व्यवसायी सह संघ के कोषाध्यक्ष अजय स्वर्णकार, शशि स्वर्णकार, अशोक ठाकुर, सुनील ठाकुर, महेंद्र स्वर्णकार, रमेश स्वर्णकार, राजू, चंदन सोनी, राजेश सोनी, अभिषेक सोनी, गोपाल सोनी, विवेक राज, मनीष राज, नवनीत सोनी, ननकी स्वर्णकार, अर्जुन स्वर्णकार, मोहन स्वर्णकार, अभिषेक स्वर्णकार, मुकेश ठाकुर, सुभाष ठाकुर, सुजीत ठाकुर, अजय ठाकुर सहित दर्जनों अन्य स्वर्ण व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें