सदर थाना : क्षेत्र के पटुआहा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की नौवीं की छात्रा राजनंदनी उर्फ रानी का अपहरण स्कूल से कर लिया गया़ सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बनगांव रोड निवासी पीड़ित पिता मनोज कुमार भगत ने कहा कि मंगलवार को नरियार निवासी सह मीर टोला स्थित पान दुकान के संचालक मो खुर्शीद ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया. पीड़ित पिता ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया कि घटना की सूचना स्कूल के निदेशक ने मोबाइल पर दी थी.
दोस्त ने किया दोस्त की पत्नी का अपहरण, मामला दर्ज
सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड छह निवासी रौशन यादव ने सदर थाने में दोस्त मणिकांत यादव पर अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. आवेदन में कहा गया है कि वह साहू ट्रेडर्स गांधी पथ में मजदूर के रूप में काम करता है. बाबजी कुटी निवासी मणिकांत यादव से मेरी दोस्ती थी, जो बराबर मेरे घर आया-जाया करता था. बीते 23 फरवरी को वह मेरी पत्नी को भगा कर ले गया.