सहरसा शहर : स्टूडेंट इस्लामिक आर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में स्थानीय तिवारी टोला चौक से शंकर चौक तक बुधवार को आक्रोश मार्च व नुक्कड़ सभा किया गया. आक्रोश मार्च व नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता करते जिला अध्यक्ष सादाब आनंद ने कहा कि जेएनयू में पुलिस द्वारा राजनीतिक हिंसा फैलाने में मदद करना दु:खदायी है. इसके साथ ही वहां के छात्रों के साथ जो कार्रवाई की गयी, वह गैर जिम्मेदाराना है. जेएनयू हमेशा से वैचारिकता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का गढ़ रहा है.
इस समय सत्ता पर काबिज राजनीतिक पार्टी कैंपस में हस्तक्षेप कर भारत में फासीवाद शक्ति को बढ़ावा दे रही है और भारतीय समाज में भय का वातावरण बना रही है. पूरे राष्ट्र में लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है. श्री आनंद ने मांग करते हुए कहा कि जेएनयू छात्र यूनियन संघ के अध्यक्ष कन्हैया को रिहा किया जाय. कैंपस में राजनीतिक हिंसा खत्म किया जाय. मीडिया जर्नलिस्ट पर हमला करने वालों पर कार्रवाई की जाय.
साथ ही पुलिस प्रशासन एवं इंटेलिजेंस द्वारा छात्रों पर तत्काल कार्रवाई रोकी जाय. पुलिस शक्ति का गलत उपयोग बंद हो. आक्रोश रैली में अकबर, नजरे, मिस्टर सहित अन्य दर्जनों छात्र शामिल थे. जिन्होंने अपने हाथों में तख्तियां ले रखी थी और नारेबाजी कर रहे थे.