10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपहृत किराना व्यवसायी का शव मिला

सोनवर्षा राज : काशनगर ओपी क्षेत्र के खारा सुखासनी गांव में बीते 12 फरवरी से अपहृत किराना व्यवसायी विशेश्वर साह का शव गुरुवार दोपहर मनिया बासा के धरकी बहियार में मिला. इसके साथ ही मृतक के पुत्र शंकर साह की यह आशंका सही साबित हुई कि अपहरण के बाद उसके पिता की हत्या कर दी […]

सोनवर्षा राज : काशनगर ओपी क्षेत्र के खारा सुखासनी गांव में बीते 12 फरवरी से अपहृत किराना व्यवसायी विशेश्वर साह का शव गुरुवार दोपहर मनिया बासा के धरकी बहियार में मिला. इसके साथ ही मृतक के पुत्र शंकर साह की यह आशंका सही साबित हुई कि अपहरण के बाद उसके पिता की हत्या कर दी गयी़

इसके बावजूद काशनगर पुलिस अंधेरे में हाथ-पांव मारती रही़ मृतक साह के शव को लुंगी से बांधकर एक प्लास्टिक के बोरे में डाल धरकी बहियार स्थित एक पानी से भरे गड्ढे में गाड़ दिया था़ बदबू की वजह से ग्रामीणों ने शक के आधार पर गड्ढे को खंगालना शुरू किया़ तब काफी मशक्कत के बाद बोरे में रखे शव मिला. इसकी सूना काशनगर पुलिस को दी . मालूम हो कि बीते 12 फरवरी को अपहृत विशेश्वर साह के पुत्र शंकर साह ने बन्नीबासा व असनही गांव निवासी उमेश मुखिया, सुलेन्द्र मेहता, चंद्रदेव मुखिया तथा बिनो फोटो-हत्या 16 – बरामद शव के पास लगी भीड़ मुखिया पर यह आरोप लगाया था

कि इन सभी लोगों ने किसी बहाने उसके पिता को घर से बुलाकर ले गये तथा अपहरण कर हत्या कर दिया, लेकिन काशनगर पुलिस जीवित विशेश्वर मेहता को बरामद करने में असपफल रही़ अपहृत को ढूंढने में काशनगर पुलिस के ढीले-ढाले रवैये की वजह से आमजनों में आक्रोश व्याप्त है़ आवेदन के दिन से ही पुलिस अगर सक्रिय रहती तो शायद विशेश्वर की जान बचाई जा सकती थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें