सहरसा मुख्यालय : मिलिनियम किड्स एकेडमी के बारहवें स्थापना दिवस पर संस्थान के निदेशक बीके झा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कहा कि उनके सहयोग से स्कूल नित्य नयी उंचाई पर जा रहा है. बच्चों को बेहतर शिक्षा व संस्कार देने में वे सफल हो रहे हैं. अच्छी पढ़ाई उपलब्ध कराने के पीदे संस्था का उद्देश्य है कि यहां के बच्चे देश भर के विद्यालयों में अपने स्तर से दाखिला पा लें. उन्होंने बाहर से आये नौकरी पेशा वाले लोगों के प्रति आभार जताते कहा कि स्कूल की शिक्षा व बेहतर व्यवस्था पर विश्वास करने के लिए वे उनके आभारी हैं.
सचिव ने कहा कि पूर्णत: अंगरेजी माध्यम से शिक्षा देने के पीछे उनका बस यही मकसद है कि भारत के ग्रामीण बच्चे भी अब किसी विदेशी भाषा से डरे नहीं, उनके मोहताज न बनें. बल्कि उस पी हमेश हावी बनें रहें. स्कूल की प्राचार्य उषा झा ने बीते कुछ वर्षों की विद्यालय की उपलब्धियों को प्रस्तुत करते कहा कि बीते दस वर्षों में इस स्कूल से सैनिक स्कूल, वनस्थली विद्यापीठ सहित श्यामली, रांची, डीपीएस, दिल्ली, नोएडा, बंगलोर, बोकारो, आरके मिशन, देवघर में सैकड़ों बच्चों ने सफलता पाकर स्कूल सहित जिले को गौरवान्वित किया है.