सहरसा सिटी : शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ इंद्रदेव सिंह से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी. मामले की सूचना फैलते ही शहर में सनसनी फैल गयी. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में आ गया.
Advertisement
सहरसा : डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
सहरसा सिटी : शहर के नयाबाजार स्थित हर्ट केयर क्लीनिक के संचालक डॉ इंद्रदेव सिंह से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गयी. मामले की सूचना फैलते ही शहर में सनसनी फैल गयी. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से हरकत में आ गया. जान से मारने की दी धमकी : पीड़ित डॉक्टर ने […]
जान से मारने की दी धमकी : पीड़ित डॉक्टर ने सदर थाना में दिये आवेदन में बताया कि सोमवार की सुबह पौने आठ बजे उनके मोबाइल नंबर 9431091564 पर मोबाइल नंबर 9060773449 से फोन आया.
अपना नाम सम्राट बताते हुए एक करोड़ की रंगदारी मांगी. उसने मंगलवार सुबह को पटेल मैदान में रकम लेकर आने को कहा. नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने सदर थानाध्यक्ष से मामले की जांच कर जान माल की सुरक्षा की मांग की है.
एसपी ने दिया जांच कर गिरफ्तारी के आदेश :
इसी नंबर से सुबह 7.30 बजे ही डॉक्टर ब्रजेश कुमार से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गयी. वहीं कोसी पैथोलोजी के संचालक से भी इसी नंबर से मोबाइल पर दस लाख की रंगदारी मांगी गयी है. उसे भी कल शाम तक रंगदारी की रकम पहुंचाने को कहा गया है. सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार ने मामला दर्ज
सहरसा : डॉक्टर से…
कर मोबाइल की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी का निर्देश सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दी. वहीं सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने भी थानाध्यक्ष से मामले की जानकारी लेकर अविलंब गिरफ्तारी के निर्देश दिये. एसडीपीओ श्री विश्वास ने बताया कि छानबीन की जा रही है. जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement