10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार पर चुप नहीं रहेगी भाकपा : सत्यनारायण

बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार पर चुप नहीं रहेगी भाकपा : सत्यनारायण सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में भाकपा का उग्र प्रदर्शन प्रतिनिधि, सहरसा सदर राज्य में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में जिले की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाकपा द्वारा […]

बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार पर चुप नहीं रहेगी भाकपा : सत्यनारायण सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में भाकपा का उग्र प्रदर्शन प्रतिनिधि, सहरसा सदर राज्य में बढ़ते अपराध व भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सलखुआ प्रखंड मुख्यालय में जिले की गिरती विधि व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाकपा द्वारा आहूत प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. सरकार द्वारा गरीब मजदूरों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण योजनाओं से प्रखंड क्षेत्र के हजारों वंचित लोगों की आकांक्षाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध गुस्सा देखा गया. बिचौलिया व अधिकारियों की मिलीभगत को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मच रही लूट खसोट को लेकर बीडीओ व सीओ के खिलाफ गुस्सा दिखा. इस मौके पर भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि नीतीश व लालू के सरकार में आते ही पूरे राज्य में विधि व्यवस्था की स्थिति बदतर हो गयी है. चारों ओर हत्या, लूट, डकैती व दुष्कर्म जैसी घटनाओं में तेजी आयी है. उन्होंने कहा कि नीतीश का भयमुक्त शासन का नारा कहीं भी नजर नहीं आ रहा है. सभा की अध्यक्षता करते हुए भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि भ्रष्टाचार व अपराध की घटना ने फिर से बिहार के लोगों को हिला कर रख दिया है. सभी ओर भ्रष्टाचार की कुव्यवस्था के कारण सभी विभागों में बिचौलिये प्रवृत्ति के लोग हावी हैं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी व स्कूलों में व्याप्त लूट-खसोट का माहौल कायम है. गरीबी उन्मूलन के नाम पर सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं में लूट मची है. भाकपा द्वारा आहूत प्रदर्शन के जरिये उन्होंने जिले सहित प्रखंड क्षेत्र के अधिकारियों को बढ़ रही अपराध व भ्रष्टाचार पर अविलंब रोक लगाने की मांग की. पार्टी द्वारा 14 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ विभेश आनंद को मांगपत्र सौंपा गया. जिसमें भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन, विधवा व नि:शक्तों को पेंशन देने की मांग को उठाया गया. शिष्टमंडल द्वारा दिये गये मांगपत्र पर बीडीओ, सीओ ने गंभीरता दिखाते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र में भूमिहीन परिवारों को जमीन का परचा देने सहित अन्य जो भी मांगें होगी उस पर गंभीरता से विचार किया जायेगा. प्रत्येक मंगलवार को अंचल कार्यालय में भूमि संबंधी मामले को निष्पादित करने का भरोसा दिया. जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण ने कहा कि भाकपा द्वारा आहूत उग्र प्रदर्शन के बाद यदि जिला प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है तो जिला मुख्यालय में प्रदर्शन के लिए उनकी पार्टी फिर से बाध्य होगी. अमर कुमार पप्पू की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में विजय कुमार यादव, उमेश पोद्दार, नाथो महतो, गायत्री देवी, रंजीता देवी, सुरेन्द्र कुमार, रामबालक सादा, पिंटू चौधरी आदि मौजूद थे. फोटो- प्रदर्शन 8 – संबोधित करते जिला सचिव ओम प्रकाश नारायण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें