27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड व कॉलोनी के नामांकन का प्रस्ताव

रोड व कॉलोनी के नामांकन का प्रस्ताव सहरसा सिटी. सोमवार को आयोजित नप की बैठक में वार्ड पार्षद सिद्वी प्रिया ने वार्ड अंतर्गत नप पोखर से प्रो रंधीर सिंह के घर से पश्चिम कहरा ब्लॉक रोड तक शिक्षक कॉलोनी नामांकन करने, बजरंगबली मंदिर से कहरा रोड तक जाने वाली माइक्रोवब टावर सड़क का नाम राजकमल […]

रोड व कॉलोनी के नामांकन का प्रस्ताव सहरसा सिटी. सोमवार को आयोजित नप की बैठक में वार्ड पार्षद सिद्वी प्रिया ने वार्ड अंतर्गत नप पोखर से प्रो रंधीर सिंह के घर से पश्चिम कहरा ब्लॉक रोड तक शिक्षक कॉलोनी नामांकन करने, बजरंगबली मंदिर से कहरा रोड तक जाने वाली माइक्रोवब टावर सड़क का नाम राजकमल पथ करने, अजय ओझा के घर से ब्लॉक रोड तक के सड़क का नाम अनूपलाल बोरिंग रोड करने, अरूण ठाकुर के घर से अधिवक्ता विलास चौधरी के घर होते हुए पं विधापति झा के घर तक के सड़क का नाम स्व अनिल गांधी पथ करने का प्रस्ताव दिया. जिसका पार्षदों ने समर्थन किया.———–कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला आज से सहरसा नगर. जिला कृषि कार्यालय कृषि भवन परिसर में 19 एवं 20 जनवरी को राज्य योजना राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी ने दी है. ———–ऊर्जा शुल्क किया जायेगा माफ : मुकेश सहरसा शहर. कार्यपालक अभियंता विद्युत मुकेश नंदन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर जलने की अवधि का ऊर्जा शुल्क माफ किया जायेगा. जबकि अन्य शुल्क माफ नहीं किये जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बेला, लखमिनियां, शाहपुर आदि पंचायतों में जले ट्रांसफार्मर अवधि का ऊर्जा शुल्क माफ कर दिया गया है. जबकि सत्तर कटैया प्रखंड के बारा, पंचगछिया, पटोरी, बरहशेर, महिषी प्रखंड के नहरवार आदि जगहों के जले ट्रांसफॉर्मर अवधि का ऊर्जा शुल्क माफ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन सभी जगहों पर जले ट्रांसफॉर्मर को बदल दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें