19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी के आदर्श पर चलने से ही सूबे की भलाई : सुमो

कर्पूरी के आदर्श पर चलने से ही सूबे की भलाई : सुमो जिला भाजपा ने मनायी कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोहपूर्व विधायक सहित अन्य हुए शामिलप्रतिनिधि, सहरसा नगर सोमवार को स्थानीय संत लक्ष्मीनाथ गोसांई कला भवन में भाजपा द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते भाजपा नेता पूर्व […]

कर्पूरी के आदर्श पर चलने से ही सूबे की भलाई : सुमो जिला भाजपा ने मनायी कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोहपूर्व विधायक सहित अन्य हुए शामिलप्रतिनिधि, सहरसा नगर सोमवार को स्थानीय संत लक्ष्मीनाथ गोसांई कला भवन में भाजपा द्वारा कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन किया गया. जयंती समारोह को संबोधित करते भाजपा नेता पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी भरा था. वे वर्ष 1952 से मृत्यु काल तक विधायक, विधान पार्षद, उपमुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री व नेता विरोधी दल रहे. लेकिन उनके पास एक खपड़ैल का घर, बैंक खाते में 250 से 300 रुपये मात्र रहा. जबकि आजकल के विधायक, सांसद 10 से 20 साल के अंदर ही तीन मंजिला, चार मंजिला मकान बना लेते हैं. लाखों, करोड़ों की धनराशि जमा कर लेते हैं. राज्य में कहीं भी कोई घटना होती तो मीडिया से पहले कर्पूरी ठाकुर घटनास्थल पर पहुंच जाते थे. उन्होंने कहा कि जब मैं नेता विरोधी दल बना, उपमुख्यमंत्री बना तब कर्पूरी ठाकुर के नक्शे कदम पर चलते हुए राज्य में कहीं भी कोई घटना हो, वहां सबसे पहले पहुंचने की कोशिश की. कर्पूरी ठाकुर की चर्चा करते हुए कहा कि वर्ष 1977 में जब वे मुख्यमंत्री बने तब मैट्रिक की परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त किया. इसके कारण गांव-समाज के ज्यादातर नौजवान मैट्रिक पास कर सके. अपने छोटे से ढ़ाई से तीन साल कार्यकाल के दौरान कर्पूरी ठाकुर ने ऐसे ऐतिहासिक कार्य किये, जिसके कारण वे इतिहास पुरुष कहलाये. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे कर्पूरी ठाकुर जैसे महान नेता का विशेष आशीर्वाद मिला. अतिपिछड़ा समाज को आरक्षण कर्पूरी ठाकुर की देन है. वर्ष 2005 में जब जदयू-भाजपा की सरकार बनी तो तब हमने पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षण का निर्णय लिया. जब तक भाजपा सरकार में शामिल रही तब तक पिछड़ों, अतिपिछड़ों, अनुसूचित जाति-जनजाति समाज के लिए अनेक काम हुए. जिलाध्यक्ष माधव चौधरी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम को पूर्व विधायक डॉ आलोक रंजन, किशोर कुमार मुन्ना, रामनरेश सिंह, कामेश्वर चौपाल सहित अन्य ने संबोधित किया. फोटो- सुमो 21 – जयंती समारोह का उद्घाटन करते पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी———सुशील मोदी ने उग्रतारा को किया जलाभिषेकमहिषी. भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पार्टी नेताओं व समर्थकों के साथ मुख्यालय स्थित अतिप्राचीन सिद्ध शक्तिपीठ उग्रतारा मंदिर में जलाभिषेक कर अभिष्ट सिद्धि की कामना की. स्थानीय ग्रामीण जिला भाजपा महामंत्री श्रीकृष्ण झा की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अतिथियों को माला पहना कर अभिवादन किया. पूर्व उपमुख्यमंत्री क्षेत्र के लहटा बथान स्थित लोक देवता कारू खिरहरि मंदिर में भी माथा टेक आशीर्वाद मांगा व स्थान हित में हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद मोदी ने बनगांव स्थित बाबाजी कुटी में भी संत लक्ष्मीनाथ का आशीर्वाद लिया. मोदी के साथ पूर्व विधान पार्षद कामेश्वर चौपाल, पूर्व विधायक आलोक रंजन, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव रंजन, शिवेन्द्र कुमार जीशु सहित अन्य शामिल थे. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मीकांत झा, शिवनारायण चौधरी, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी झा, शंभु झा, पारितोष ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- सुमो 22 – बनगांव में बाबाजी कुटी में सुशील मोदी सहित पूर्व विधायक आलोक रंजन व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें