भूमिहीन किसानों को दिया प्रशिक्षण नवहट्टा. नाबार्ड प्रायोजित भूमिहीन किसानों की जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में हुआ. डीडीएम बीके मिश्रा ने मौजूद किसानों से कहा कि नाबार्ड का उद्देश्य भूमिहीन किसानों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित कर उनकी वित्तीय दशा सुधारने की है. नाबार्ड ही उन्हें संयुक्त देयता समूह के माध्यम से ऋण भी उपलब्ध करायेगी. कार्यशाला में यूबीजीबी के प्रबंधक रंजन कुमार सिंह, सचिव ब्रजेश कुमार, दिलीप साह, रमण साह, मुकेश साह, सुमन चौधरी, अनुज कुमार मंडल, नागमणि, खट्टर सादा, सहित अन्य मौजूद थे. ———–डीजल अनुदान वितरण करने की मांगनवहट्टा. प्रखंड के सभी 14 पंचायतों के किसानों को अब तक डीजल अनुदान का फायदा नहीं मिल सका है. रालोसपा के जिला युवाध्यक्ष प्रणव प्रताप ने बीडीओ को आवेदन देकर अनुदान की राशि वितरण करने की मांग की है. अपने आवेदन में प्रणव प्रताप ने कहा है कि अनुदान के लिए प्रखंड को सौंपी गयी सूची में किसानों के नाम का भौतिक सत्यापन, कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार ने किया है. ————–नहीं हुआ कंबल वितरणसहरसा नगर. शहर के मोहल्लों में अभी तक नगर परिषद द्वारा कंबल का वितरण नहीं किया गया है. कंबल वितरण को लेकर वार्ड पार्षदों से जरुरतमंदों की सूची भी नहीं ली गयी है. पूर्व एमएलसी प्रत्याशी शैलेंद्र शेखर ने कहा कि प्रशासन को ससमय योजना लागू कर खानापूर्ति से बचना चाहिए. ——-शिक्षक संघ का चुनाव आजसहरसा नगर. रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव रिफ्यूजी चौक स्थित कार्यालय में होगा. संघ के प्रधान सचिव नूनूमणि सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय पदाधिकारी का चुनाव संघ के प्रशाल भवन में किया जायेगा. जिसमें संघ के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. ————–स्टेडियम बनाने की मांगसहरसा नगर. दशकों से उपेक्षित सहरसा स्टेडियम के नव निर्माण की मांग स्थानीय भाजपा नेताओं ने की है. भाजपा नेता लुकमान अली ने कहा कि स्टेडियम नहीं रहने से सहरसा में बड़ा आयोजन करने से आयोजक कतराते हैं. उन्होंने कहा कि सांसद व विधायक को मिलकर पहल करनी चाहिए. ————–कूड़ेदान देने की मांगसहरसा नगर. शहर के नयाबाजार में व्यवसायियों ने पोखर के समीप कूड़ेदान देने की मांग नगर परिषद से की है. व्यवसायी अमल झा, बसंत मिश्रा ने बताया कि कूड़ादान नहीं रहने से कचरा सड़कों पर फेंका रहता है. उन्होंने कहा कि दुकान के सामने पोल पर एलइडी लाइट भी नहीं लगाया गया है. ————सड़क की नहीं हुई है मरम्मतसहरसा नगर. शहर के रिफ्यूजी चौक के समीप जर्जर सड़क की पथ निर्माण विभाग द्वारा मरम्मत नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश के दिनों में वाहनों सहित राहगीरों को काफी परेशानी होती है. लोगों ने स्थानीय विधायक से शहर की प्रमुख सड़कों को दुरुस्त करवाने की मांग की है. ———-निधन पर जताया शोकसहरसा नगर. पंचगछिया निवासी शिक्षक विकास कुमार के निधन पर स्थानीय शिक्षक संघ के सदस्यों ने शोक व्यक्त किया है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष शिव कुमार झा ने शोक व्यक्त करते इसे दुखद बताया. उन्होंने ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की. ———–आज बाधित रहेगी आपूर्तिसहरसा नगर. बिजली मेंटेनेंस कार्य की वजह से गंगजला फीडर 2 व 3 में रविवार की सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी. सहायक विद्युत अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि कार्य पूर्ण होते ही सेवा बहाल कर दी जायेगी. ———–नहीं हटा अवैध ऑटो स्टैंडसहरसा नगर. शहर के वीर कुंवर सिंह चौक पर संचालित अवैध ऑटो स्टैंड को अब तक नहीं हटाया गया है. शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्र व रमेश झा महिला कॉलेज के समीप स्टैंड से लोगों को दिक्कत होती है. ज्ञात हो कि निजी लोगों द्वारा उक्त जगह पर उगाही कर सरकार को राजस्व का चुना लगाया जाता है. ————-बैठक में लिया गया निर्णयसहरसा नगर. शनिवार को जिला परिषद परिसर में अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक एम इसरार आलम की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सुप्रीम कोर्ट में दायर एसएलपी याचिका पर विचार किया गया. अध्यक्ष द्वारा संघ को मजबूत बनाने की बात कही गयी. इस मौके पर संघ के सुरेश प्रसाद यादव, अशफाक आलम, सीताराम सिंह, मो नाजिम, कमलेश कुमार, आजम अली सहित अन्य मौजूद थे. ————नाबालिग के अपहरण का मामला दर्जपतरघट. ओपी क्षेत्र के गोलमा पूर्वी पंचायत अंतर्गत सहसराम बस्ती निवासी पीडि़त पिता प्रगाश साह ने अपनी नाबालिग लड़की की शादी करने की नीयत से अपहरण किये जाने को लेकर ओपी अध्यक्ष को आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. पीडि़त पिता ने अपने आवेदन में कहा है कि उनकी लड़की दस जनवरी को घर से निकल कर सड़क किनारे शौच करने गयी थी. जहां पहले से मोटरसाइकिल लेकर घात लगाये बैठे मधेपुरा जिले के भर्राही ओपी का गम्हरिया बस्ती निवासी चंदन यादव, रत्नेश यादव व मुरलीगंज थाना दिगही निवासी चंदन यादव व संतोष यादव अपहरण कर भाग निकला. घटना की जानकारी मिलने के बाद अपने स्तर से खोजबीन की गयी तो पता चला कि उनकी नाबालिग लड़की को गम्हरिया में चंदन के घर में छिपा कर रखा गया है. आरोपी ने पुलिस को सूचना दिये जाने पर पीडि़त के मोबाइल पर फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. इस बाबत ओपी अध्यक्ष मो इजहार आलम ने बताया कि उन्हें 15 दिन पहले चंदन यादव के साथ उक्त लड़की के भागने पर ग्रामीणों द्वारा दिये गये दबाव पर परिजन को वापस कर दिये जाने की सूचना मिली थी. इस बार दोबारा भागी है या अपहरण किया गया है, यह देखना होगा. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. पिता के आवेदन पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लड़की की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है. ————बैंक कर्मी के निधन पर शोकपतरघट. उदाकिशुनगंज स्टेट बैंक में कार्यरत जम्हरा पंचायत के भद्दी गांव निवासी 50 वर्षीय अरुण कुमार सिंह उर्फ सुभाष सिंह का अचानक हृदय गति रुकने से निधन हो गया. गुरुवार की रात हुई इस घटना से पूरे पंचायत में शोक की लहर छा गयी. उनके निधन पर जिप सदस्य इंदुभूषण सिंह इंदु, मुखिया चंद्रिका देवी, विनय यादव, प्रो संजय परमार, बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, भरत प्रसाद सिंह, आजाद सिंह, मिथलेश सिंह, कौशल सिंह, रमेश सिंह, रंजीत सिंह, जवाहर सिंह अकेला, दीपक कुमार सिंह, नित्यानंद प्रसाद सिंह सहित अन्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है.
BREAKING NEWS
भूमिहीन किसानों को दिया प्रशक्षिण
भूमिहीन किसानों को दिया प्रशिक्षण नवहट्टा. नाबार्ड प्रायोजित भूमिहीन किसानों की जागरूकता के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय में हुआ. डीडीएम बीके मिश्रा ने मौजूद किसानों से कहा कि नाबार्ड का उद्देश्य भूमिहीन किसानों को मछली पालन के लिए प्रोत्साहित कर उनकी वित्तीय दशा सुधारने की है. नाबार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement