सहरसा सिटी : सदर थाना क्षेत्र के निबंधन कार्यालय से बीते दो जनवरी को घोघसम सिमरी बख्तियारपुर निवासी प्रदीप कुमार की बाइक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि वह जमीन का नकल निकलवाने गया था. वापस आने पर बाइक (बीआर 33 के 3709) गायब थी. उन्होने कहा कि खोजबीन के दौरान पता चला कि नंदलाली निवासी पप्पू कुमार, बिट्टु कुमार, अगवानपुर निवासी विपीन कुमार, गंगजला निवासी संजय सिंह, दौरमा निवासी अंशु साह ने मेरी बाइक की चोरी कर बेच दिया.
वही बीएसएनएल कार्यालय से सीनीयर टीओएटी सहरसा बस्ती निवासी रिजवान अहमद की बाइक (बीआर 19 ई 4837) की चोरी हो गयी. सदर थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में पीड़ित ने कहा कि 11 जनवरी को जिला प्रबंधक कार्यालय के सामने शेड में बाइक खड़ी करने लगे. कार्यरत होमगार्ड से भी जानकारी ली, लेकिन उसने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर बाइक बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.