कोसी महोत्सव के आयोजन पर समय का ग्रहण कोसी महोत्सव आयोजन की तैयारी अब तक नहीं हुई है शुरूपर्यटन विभाग के कैलेंडर में 22-23 फरवरी आयोजन की तिथि है निर्धारितप्रतिनिधि, सहरसा सदर पर्यटन व कला-संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कोसी महोत्सव की तैयारी की कवायद अब तक जिला प्रशासन द्वारा शुरू नहीं हुई है. जबकि पर्यटन विभाग के कैलेंडर में महोत्सव की तिथि 22-23 फरवरी पूर्व से ही निर्धारित है. इस तरह देखा जाय तो महोतसव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन के पास अब करीब एक महीना समय शेष है. दो दिवसीय कोसी महोत्सव के आयोजन की भव्यता व इसकी विशिष्टता को देखा जाय तो यह महोत्सव पर्यटन के मानचित्र पर भी स्थापित हो चुका है. कोसी महोत्सव की सफलता व उसके आकर्षण को लेकर दो महीने पूर्व से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी जाती थी. पिछले कुछ वर्षों के दौरान महोत्सव की विशिष्टता व कोसी की महत्ता को लेकर इस महोत्सव को आनन-फानन में आयोजित कर जिला प्रशासन द्वारा खानापूर्ति की जाती रही है. जिसके कारण कोसी महोत्सव के शुरूआत के कुछ वर्षों में महोत्सव जो अपनी भव्यता व आकर्षण देखने को मिलता था, वह अब नहीं मिल पाता है. पंचायत चुनाव की भेंट न चढ़ जाय महोत्सव पर्यटन विभाग के कैलेंडर में शामिल तिथि पर यह महोत्सव निर्धारित तिथि पर आयोजित नहीं होती है तो अप्रैल महीने में संभावित पंचायत चुनाव को लेकर महोत्सव में कोई खलल न उत्पन्न हो जाय. जिस तरह विधानसभा चुनाव को लेकर महिषी में आयोजित उग्रतारा महोत्सव निर्धारित तिथि पर आयोजित नहीं होकर चुनाव के बाद आयोजित किया गया. उसी तरह निर्धारित तिथि के अनुसार महोत्सव आयोजन नहीं हुई तो जिला प्रशासन के लोगों की पंचायत चुनाव में व्यस्तता फिर आचार संहिता के कारण महोत्सव की तिथि को कहीं आगे न बढ़ाना पड़े. महोत्सव की तिथि को देखते हुए जिला प्रशासन को अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए कि ताकि महोत्सव को भव्य रूप से आयोजित कर इसकी महत्ता को आगे बढ़ाया जा सके. मालूम हो कि कोसी क्षेत्र की ऐतिहासिक, धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को देखते हुए वर्ष 2000 में तत्कालीन कला-संस्कृति व पर्यटन मंत्री अशोक कुमार सिंह ने इस महोत्सव की यहां शुरूआत कर कोसी क्षेत्र को धार्मिक व सांस्कृतिक पहचान दिलाने में इसे पर्यटन के मानचित्र पर लाने का सफल प्रयास की शुरूआत की थी. इस महोत्सव में कई नामचीन कलाकारों ने अब तक कोसी की धरती पर शिरकत कर यहां की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य कर चुके हैं. महोत्सव के जरिये स्थानीय कलाकार भी अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक विशिष्टता को गीत-नृत्य व संगीत से महोत्सव में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए हैं.
BREAKING NEWS
कोसी महोत्सव के आयोजन पर समय का ग्रहण
कोसी महोत्सव के आयोजन पर समय का ग्रहण कोसी महोत्सव आयोजन की तैयारी अब तक नहीं हुई है शुरूपर्यटन विभाग के कैलेंडर में 22-23 फरवरी आयोजन की तिथि है निर्धारितप्रतिनिधि, सहरसा सदर पर्यटन व कला-संस्कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित कोसी महोत्सव की तैयारी की कवायद अब तक जिला प्रशासन द्वारा शुरू नहीं हुई है. जबकि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement