23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहट गांव से एक साथ तीन भैंस की चोरी

बेहट गांव से एक साथ तीन भैंस की चोरी पशुपालक कर रहे रतजगा प्रतिनिधि, सोनवर्षा राजस्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत स्थित बेहट गांव के वार्ड नंबर-नौ से बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ तीन भैंस चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद क्षेत्र के मवेशी पालकों के बीच दहशत का […]

बेहट गांव से एक साथ तीन भैंस की चोरी पशुपालक कर रहे रतजगा प्रतिनिधि, सोनवर्षा राजस्थानीय थाना क्षेत्र के देहद पंचायत स्थित बेहट गांव के वार्ड नंबर-नौ से बीते रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ तीन भैंस चोरी कर ली गयी है. घटना के बाद क्षेत्र के मवेशी पालकों के बीच दहशत का आलम है. मवेशी पालक अपने-अपने मवेशी को चोरों से बचाने के लिए रतजगा करने को विवश हैं. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार की देर रात बेहट गांव निवासी ब्रह्मदेव ठाकुर अपने बथान पर बने मचान पर सोया हुआ था कि लगभग ढ़ाई बजे नींद खुली तो बथान में बंधी तीनों भैंसों को गायब पाया. काफी खोजबीन करने के बावजूद भैंस नहीं मिली. पीड़ित ब्रह्मदेव ठाकुर ने थक हार कर सोमवार को स्थानीय थाना को आवेदन देकर चोरी गयी भैंस के बरामदगी की मांग की है. मालूम हो कि बीते वर्ष के अगस्त माह में नवटोलिया गांव निवासी धनेश्वर यादव की एक साथ तीन भैंस तथा सोहा गांव विनोद सिंह की दो भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. जो स्थानीय थाना द्वारा आज तक बरामद नहीं की जा सकी. इस वर्ष ये पहली मवेशी की चोरी की घटना है. जिससे ऐसा लगता है कि मवेशी चोरों का गिरोह पुन: क्षेत्र में सक्रिय हो गया है. जिसपर तत्काल अंकुश लगाने की आवश्यकता है. क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों के के लोगों के लिए मवेशी पालन जीवन यापन का प्रमुख साधन है. फोटो- मवेशी 11 – मवेशी बांधने की जगह को दिखाता पीडि़त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें