नरियार में गोलीबारी, पांच गिरफ्तार मारपीट व हवाई फायरिंग की प्राथमिकी दर्जसदर थाना क्षेत्र की घटना, लोगों में दहशत, घटना स्थल से तीन खोखा बरामद प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के नरियार में शनिवार की रात गोलीबारी का मामला सामने आया है.मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि नरियार में गोलीबारी हो रही है. घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस को देख सभी आरोपियों ने भागने का प्रयास किया. इस पर पुलिस बल ने खदेड़ कर नया बाजार निवासी पपलू चौधरी, गणेश चौधरी, भरत साह, धमारा घाट मानसी निवासी रतन साह, बंगालिया मानसी निवासी संजय ठाकुर को हिरासत में ले लिया. वहीं छानबीन के दौरान घटना स्थल पर तीन खोखा भी मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि गोलीबारी में शामिल हनी चौधरी भागने में सफल रहा. इधर गोलीबारी की घटना से एक बार फिर शहर में दहशत का माहौल है. अज्ञात पर मामला दर्ज मामले में नया बाजार निवासी अमन कुमार ने सदर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में पीडि़त ने कहा कि शनिवार को मेरे जन्मदिन की पार्टी चल रही थी. इसी दौरान 10-15 अज्ञात लोग आ कर मारपीट करने लगे व हवा में फायरिंग करना शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अनुसंधान में हनी चौधरी व अन्य का नाम सामने आया. पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार हनी चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरू कर दी गयी है. …..मामला दर्ज कर हिरासत में लिये गये आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है. संजय कुमार सिंह, सदर थानाध्यक्ष, सहरसा
नरियार में गोलीबारी, पांच गिरफ्तार
नरियार में गोलीबारी, पांच गिरफ्तार मारपीट व हवाई फायरिंग की प्राथमिकी दर्जसदर थाना क्षेत्र की घटना, लोगों में दहशत, घटना स्थल से तीन खोखा बरामद प्रतिनिधि, सहरसा सिटी सदर थाना क्षेत्र के नरियार में शनिवार की रात गोलीबारी का मामला सामने आया है.मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सदर थानाध्यक्ष संजय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement