17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

अनियमितता की शिकायत लेकर सत्तरकटैया से पहुंचे बच्चे सहरसा: शुक्रवार को दर्जनों छात्र-छात्रओं व अभिभावकों ने जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हकपाड़ा व प्राथमिक विद्यालय पटोरी पश्चिमी के छात्र व अभिभावक विद्यालय प्रधान पर छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली की शिकायत लेकर पहुंचे थे. बच्चों ने […]

अनियमितता की शिकायत लेकर सत्तरकटैया से पहुंचे बच्चे

सहरसा: शुक्रवार को दर्जनों छात्र-छात्रओं व अभिभावकों ने जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय हकपाड़ा व प्राथमिक विद्यालय पटोरी पश्चिमी के छात्र व अभिभावक विद्यालय प्रधान पर छात्रवृत्ति राशि वितरण में धांधली की शिकायत लेकर पहुंचे थे. बच्चों ने विद्यालय प्रधान के खिलाफ जम कर नारे लगाये. हकपाड़ा मध्य विद्यालय के शिक्षा समिति अध्यक्ष पवन साह ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरहुल देवी द्वारा अनुसूचित जाति व अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्रों में समान रूप से छात्रवृत्ति भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापिका द्वारा छात्रवृत्ति राशि का गबन कर लिया गया है. वहीं मध्याह्न् भोजन भी ठीक ढंग से संचालित नहीं होता है. दो तरह की उपस्थिति पंजी का उपयोग कर एमडीएम राशि का भी गबन किया जा रहा है. प्राथमिक विद्यालय पटौरी के बच्चों व अभिभावकों ने महादलित वर्ग के बच्चों के साथ भेदभाव का आरोप लगाते उपस्थिति के बावजूद छात्रवृत्ति से वंचित रखे जाने का आरोप लगाया. विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शबनम देवी पर आरोप लगाते कहा कि छात्र-छात्र को लाभ से वंचित रख मनमानी करती है. बच्चों की उपस्थिति रहने के बावजूद हाजिरी काट देती हैं. डीएम को मामले की जानकारी मिलने के बाद उनके द्वारा डीपीओ माध्यमिक शिक्षा चंद्रप्रकाश को भेजा गया.

उन्होंने शिकायत को सुन सोमवार को विद्यालय पहुंच जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. जिसके बाद बच्चे वापस लौटे. इधर हकपाड़ा मध्य विद्यालय की प्रधान अरहुल देवी ने कहा कि समिति अध्यक्ष द्वारा फर्जी छात्रों की सूची सौंप राशि का बंदरबांट करने को कहा. जिसे उन्होंने स्वीकार नहीं किया. उनके द्वारा सभी 75 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को छात्रवृत्ति राशि का भुगतान कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें