30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंगल्स में अहद, डबल्स में सपन व आफताब बने चैंपियन

सिंगल्स में अहद, डबल्स में सपन व आफताब बने चैंपियन बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम हुआ समापन प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में पिछले 27 दिसंबर से आयोजित जिला बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम समापन किया गया. समापन समारोह के मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष […]

सिंगल्स में अहद, डबल्स में सपन व आफताब बने चैंपियन बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम हुआ समापन प्रतिनिधि, सहरसा सदर जिला बैडमिंटन संघ द्वारा स्थानीय इंडोर स्टेडियम में पिछले 27 दिसंबर से आयोजित जिला बैडमिंटन लीग प्रतियोगिता का गुरुवार देर शाम समापन किया गया. समापन समारोह के मौके पर मौजूद संघ के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना के हाथों सभी विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों के बीच पारितोषिक का वितरण किया गया. पांच दिनों तक चले बैडमिंटन लीग के सिंगल्स मुकाबले में अहद अंसारी को चैंपियन के खिताब से नमाजा गया. वहीं डबल्स मुकाबले में सपन व आफताब की जोड़ी मैच जीत कर विजेता बनी. गुरुवार को आयोजित कई वर्गों के फाइनल मुकाबले के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ रही. बालक अंडर-10 डबल्स के मुकाबले में मो तलहा और मो फैजान की जोड़ी ने आकाश और केतन वर्मा की जोड़ी को तीन सेट के मुकाबले में हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया. खुशी बनी गर्ल्स चैंपियनबालिका वर्ग के अंडर-14 मुकाबले में खुशी डिडवानिया ने अनुपम को रोचक मुकाबले के खेल में हराकर विजेता बनी. वहीं बालिका वर्ग के अंडर-19 मुकाबले में शाहिना अख्तर ने सुरमिला कुमारी को तीन सेट के मुकाबले में कड़ी शिकस्त देकर विजेता का ताज अपने नाम करने में कामयाब रही. अंडर-14 बालक वर्ग के सिंगल्स फाइनल मुकाबले में मो बेलाल ने अमन गौहर को हराकर विजेता बना. अंडर-19 बालक वर्ग के डबल्स मुकाबले में शाहिद मतीन व आकाश की जोड़ी ने तबिश मेहर व नाजिस अतहर की जोड़ी को हराने में कामयाब रहे. बालक वर्ग के अंडर-19 सिंगल्स मुकाबले में आकाश ने नाजिश अतहर को हराकर विजेता बना. मेंस वेटरन सिंगल्स मुकाबले में दीपक कुमार ने राजन रंजन को हराकर विजेता बना. वहीं डबल्स मुकाबले में सुमन सिंह व दीपक की जोड़ी ने नीरज व राजन रंजन की जोड़ी को फाइनल में हराकर विजेता का खिताब जीतने में कामयाब रहे. शीघ्र पूरा हो स्टेडियम : मुन्नासंघ के मीडिया प्रभारी लुकमान अली के संचालन में आयोजित समापन समारोह के दौरान सभी विजेता-उपविजेता खिलाडि़यों को शील्ड प्रदान करते हुए भाजपा नेता सह पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने कहा कि इस तरह के आयोजन से नये प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिलता है. उन्होंने सरकार व जिला प्रशासन से नौनिहाल बच्चों के खेल के भविष्य को लेकर बनी उदासीनता पर चिंता प्रकट किया. उन्होंने कहा कि 25 वर्षों के बाद भी आज तक खिलाडि़यों के लिए सहरसा में एक आउटडोर अदद स्टेडियम का निर्माण नहीं होना सरकार व प्रशासन की उदासीनता को जग-जाहिर करता है. उन्होंने जिले के विभिन्न खेल-खिलाडि़यों के विकास के लिए प्रखंड स्तर पर स्टेडियम व खेल मैदान के निर्माण की मांग की. इस मौके पर संघ सचिव महबूब आलम, सुशील कुमार, सुमन सिंह, अशजद वारसी, फिरोज, गुड्डू हयात, मिन्हाज, विनोद अग्रवाल, दीपक कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. फोटो-खेल 36- विजेता बच्चों के साथ अतिथि फोटो-खेल 37- सिंग्लस व डबल्स के विजेता दीपक कुमार को शील्ड व प्रमाण पत्र देते पूर्व विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें