सहरसा शहर : रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेले में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए मेला कमेटी की बैठक वरीय सदस्य बलराम देव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में अन्य वर्षों की भांति एक जनवरी को होने वाली भीड़ से निपटने के लिए रणनीति बनायी गयी. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मेले में पहुंचने वाली दो चक्के, चार चक्के वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था मजबूत की गयी है.
सभी तरह की गाडि़यों को स्टेडियम परिसर में बने पार्किंग में ही लगाया जायेगा. साइकिल पूर्व निर्धारित जगह पर पार्किंग होगी. उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे से ही पार्किंग की व्यवस्था लागू रहेगी. मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं का प्रवेश मुख्य द्वार से होगा तथा मेला में प्रवेश पीछे के दरवाजे से प्रवेश कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर परिसर सहित मेले के मुख्य स्थलों में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
साथ ही जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त महिला व आरक्षी बल सादे लिबास में तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि नशे की हालत में मंदिर व मेला परिसर में प्रवेश वर्जित है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि मेला कमेटी द्वारा 50 कार्यकर्ताओं को सुरक्षा व सहयोग के लिए लगाया गया है. जिससे मेले में पहुंचने वाले दर्शकों को कोई कठिनाई न हो. उन्होंने बताया कि मेला छह जनवरी तक बढ़ाया गया है. बैठक में मंदिर के महंथ राजेश्वर प्रसाद यादव, भोला प्रसाद गुप्ता, विजय पोद्दार, मो नूर आलम सहित बड़ी संख्या में दुकानदार मौजूद थे.