किसानों को अब तक नहीं मिला डीजल अनुदान प्रतिनिधि, पतरघट कृषि विभाग द्वारा अब तक क्षेत्र के किसानों की प्रथम किस्त की डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरण नहीं की गयी है. इससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है. किसान अनुदान के लिए लंबे समय से प्रतीक्षारत हैं. लेकिन उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा कृषि विभाग के किये गये समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय मंत्री एवं मुख्य सचिव की उपस्थिति में खरीफ फसल का प्रथम किस्त के डीजल अनुदान भुगतान किये जाने के अलावा द्वितीय किस्त का भी भुगतान एक निर्धारित समय सीमा के अंदर किये जाने का निर्देश दिया गया था. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बीएओ अरुण कुमार सिंह, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित सभी कर्मियों की बैठक बुला कर सलाहकारों द्वारा जमा की गयी सूची की जांच करवायी. उसे सहरसा भेज दिया. परंतु डीजल अनुदान की राशि का किसानों के खाते में हस्तांतरण नहीं करवाया गया है. वहीं क्षेत्र के किसान सत्यवान कुमार, जयकृष्ण कुमार यादव, आदित्य सिंह, संजय कुमार सिंह, दिलीप यादव, माधव सिंह सुमेश्वर यादव, भबी महतो, गोपाल सिंह, सत्यनारायण यादव सहित दर्जनों किसानों ने बताया कि हमलोग लंबे समय से अनुदान की राशि के लिए कृषि कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन विभाग द्वारा कोई न कोई बहानेबाजी कर, लौटा दिया जाता है. अब हमलोग विरोध प्रदर्शन करने का मन बना रहे हैं. किसानों का कहना है कि अनुदान की प्रक्रिया को सरल बनाना चाहिए था. जिसको काफी जटिल बना दिया गया है. इसके कारण समय से लाभ नहीं मिल पाता है. किसान प्रखंड कृषि पदाधिकारी की भूमिका को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं. उनका कहना है कि कृषि पदाधिकारी सौर बाजार में पदस्थापित हैं. पतरघट प्रखंड के प्रभार में हैं. उनके पतरघट नहीं आने से बिचौलिये मालामाल हो जाते हैं. कहते हैं बीडीअोइस बाबत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि हमारे स्तर से चेक एवं एडवाइस बैंक भेज दिया गया है. लेकिन अब तक किसानों के खाते में पैसा नहीं गया है. इसका पता हमको नहीं था. हम पता कर जल्द से जल्द भुगतान का प्रयास करेंगे. देखेंगे कि किस कारण से नहीं गया और दोषी कौन है. जरूर कार्रवाई की जायेगी.
किसानों को अब तक नहीं मिला डीजल अनुदान
किसानों को अब तक नहीं मिला डीजल अनुदान प्रतिनिधि, पतरघट कृषि विभाग द्वारा अब तक क्षेत्र के किसानों की प्रथम किस्त की डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में हस्तांतरण नहीं की गयी है. इससे किसानों में आक्रोश पनप रहा है. किसान अनुदान के लिए लंबे समय से प्रतीक्षारत हैं. लेकिन उनका भुगतान नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement