सहरसा नगर : दीदी, देखो परियों की दुनियां से आया है राजकुमार…रागिनी तुम भी देखो जंगल का राजा शेर आया है… उम्र के उस छोटे पड़ाव में बच्चे जहां ककहरा भी ठीक से समझ नहीं पातें हैं वैसे में इन मासूमों की पेंटिंग व चित्र कल्पना को परवाज दे रहे हैं. बच्चों की इन रंग बिरंगी दुनियां से रू-ब-रू होने के लिए आपको चित्रकार राम कुमार रमाणी के कुटिया कला मंदिर में आना होगा.
Advertisement
स्केच व रंगों के जरिये बच्चों की कल्पना ले रही आकार
सहरसा नगर : दीदी, देखो परियों की दुनियां से आया है राजकुमार…रागिनी तुम भी देखो जंगल का राजा शेर आया है… उम्र के उस छोटे पड़ाव में बच्चे जहां ककहरा भी ठीक से समझ नहीं पातें हैं वैसे में इन मासूमों की पेंटिंग व चित्र कल्पना को परवाज दे रहे हैं. बच्चों की इन रंग […]
प्रतिभा उम्र की नहीं, मार्गदर्शन का मोहताज: ठंड की ठिठुरन में वयस्क लोगों के हाथ ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में शहर के चांदनी चौक स्थित काली मंदिर परिसर में बने कला मंदिर में छोटे व नन्हें बच्चों की अंगुलियां बाल मन के स्वप्न को स्केच व पेसिंल के जरिये कल्पना को आकार देकर रंग भरने का काम कर रही है. चित्रकार राम कुमार रमाणी के निर्देशन में बच्चे हाथ में पेंसिल व रंग का उपयोग बड़ी ही शिद्दत के साथ कर रहे है.
राम में है पेटिंग की दिवानगी : जिले में दीवाल लेखन से पैटिंग की शुरुआत करने वाले राम कुमार व उनकी संस्था राम आर्टस किसी परिचय की मोहताज नहीं है. वर्तमान में फ्लेक्स होर्डिंग का दौर आने के बाद राम ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने बच्चों को नि:शुल्क शिक्षित करने का बीड़ा उठाया. राम की जीवटता संस्था के छोटे-छोटे मासूम बच्चों की उंगलियों में देखी जा सकती है. स्थानीय ललन तिवारी, रतन गुप्ता, अशोक ठाकुर, जयप्रकाश शर्मा व अनिल मिश्रा बताते हैं कि दो बच्चों से शुरू हुई पेंटिंग कला का कारवां बनता चला जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement