Advertisement
साहनी हत्याकांड का आरोपी बबलू खां गिरफ्तार
सहरसा शहर : महिला व्यवसायी साहनी देवी हत्याकांड में बीते तीन वर्षों से फरार चल रहे पुरानी जेल निवासी आरोपी बबलू खां को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बबलू की हुई गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्ञात हो […]
सहरसा शहर : महिला व्यवसायी साहनी देवी हत्याकांड में बीते तीन वर्षों से फरार चल रहे पुरानी जेल निवासी आरोपी बबलू खां को पुलिस ने नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में बबलू की हुई गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. ज्ञात हो कि 12 अगस्त 2012 को गला दबा कर सरदार गिरधारी सिंह की पत्नी साहनी देवी की हत्या कर दी गयी थी.
रोमी सिंह ने की थी प्राथमिकी:
साहनी देवी की हत्या के बाद उसके दूर के रिश्तेदार रोमी सिंह ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें तत्काल पुलिस द्वारा व्यवसायी मनोज स्वर्णकार को भी हिरासत में लेकर जेल भी भेजा गया था. जिसके बाद पुलिस का अनुसंधान काफी सुस्त गति से चल रहा था.
पर्यवेक्षण में जुड़ा था बबलू का नाम : सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सहनी हत्याकांड के पुलिस अनुसंधान पर्यवेक्षण में दो लोगों का नाम जुड़ा था. आरोपी बबलू को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी अभियान में एसआइ अरविंद मिश्रा सहित अन्य शामिल है.
संपत्ति के लोभ में साहनी की हुई थी हत्या : महिला साहनी देवी की हत्या उसकी संपत्ति के लोभ में हुई थी. ज्ञात हो कि महिला के पास मसोमात पोखर व पुरानी जेल के समीप करोड़ों रुपये की संपत्ति थी. जिसे महिला की मौत के बाद शहर के दबंग लोगों ने फर्जी तरीके से अपने नाम करवा लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement