29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा की शेफालिका वर्मा को मिला मिथिला रत्न सम्मान

सहरसा की शेफालिका वर्मा को मिला मिथिला रत्न सम्मान सर्वनारायण सिंह महाविद्यालय में प्राध्यापक रह चुकी है शेफालिका मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में हुई सम्मानितप्रतिनिधि, सहरसा नगर मैथिली साहित्य के लिए कई वर्ष पूर्व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ शेफालिका वर्मा को इस वर्ष मिथिला रत्न सम्मान से नवाजा गया है. विगत […]

सहरसा की शेफालिका वर्मा को मिला मिथिला रत्न सम्मान सर्वनारायण सिंह महाविद्यालय में प्राध्यापक रह चुकी है शेफालिका मुंबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में हुई सम्मानितप्रतिनिधि, सहरसा नगर मैथिली साहित्य के लिए कई वर्ष पूर्व साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित डॉ शेफालिका वर्मा को इस वर्ष मिथिला रत्न सम्मान से नवाजा गया है. विगत बुधवार को मुम्बई में आयोजित बारहवें अन्तराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के अवसर पर उन्हें इस महत्त्वपूर्ण सम्मान के रूप मे प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न मुंबई महानगरपालिका की पार्षद पुतुल रवीन्द्र झा ने भेंट की. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री रामेश्वर हजारी सहित महाराष्ट्र एवं बिहार विधानसभा के कई सदस्य उपस्थित थे. शेफालिका वर्मा सहरसा जिलान्तर्गत नवह्ट्टा प्रखण्ड के डुमरा गांव की रहने वाली हैं. स्थानीय सर्वनारायण सिंह कालेज में प्राध्यापक रह चुकी हैं. मैथिली में दर्जनों किताबे लिख चुकी वर्मा फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. एकटा अकाश, किश्त किश्त जीवन आदि इनकी चर्चित रचनाओं मे शुमार है. इनको मिथिला रत्न सम्मान मिलने पर जिले में हर्ष का माहौल है. स्थानीय रमेश झा महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ रेणु सिंह, एमएलटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ केपी यादव, एसएनएस की प्रधानाचार्या डॉ लालपरी देवी, रिटायर्ड प्रधानाचार्य डॉ रामबहादुर सिंह रमण, उषा सिंह, डॉ पीके सिंह, डॉ एलएन झा, डॉ संग्राम सिंह, प्रो मदन सिंह, डॉ शादि हुसैन, डॉ राजीव सिन्हा, डॉ डीएन साह, डॉ अशोक सिंह तोमर, डॉ कुलानंद झा, शंभू सिंह, मीणा कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीता सुमन, बबिता कुमारी, रत्नेश झा, प्रो पूनम कुमारी, प्रो शांता सिंह, पवनदेव सिंह, शैलेंद्र सिंह, पंचकोशी के सचिव अभय मनोज, जयप्रकाश यादव, चंद्रशेखर लाभ, राजेंद्र लाभ, अमोल लाभ, दीपक लाभ सहित अन्य ने इसे जिले के लिए गौरव का विषय बताया है. फोटो- शेफालिका 10- शेफालिका वर्मा को सम्मान प्रमाण करती मुम्बई महानगरपालिका की पार्षद पुतुल रवींद्र झा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें