अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक सहरसा शहर. जिला परिषद प्रांगण में सोमवार को अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक जिलाध्यक्ष इसरार आलम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक से अनुभव प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए डेलीगेट भेजने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री आलम ने बताया कि अनौपचारिक अनुदेशक के पद पर वे सभी वर्ष 1981 से लेकर वर्ष 1992 तक नियमित रूप से मानदेय प्राप्त कर कार्य किया है. बैठक में उमेश प्रसाद यादव, सीताराम सिंह, पुलकित सहनी, उदय कुमार ठाकुर, गोविंद प्रसाद यादव, रेखा देवी, मो हाशिम सहित अन्य मौजूद थे. —–महादलित टोला में योग शिविर महिषी. क्षेत्र के कोयला थान मुसहरी टोला में लक्ष्मीनाथ योगपीठ ट्रस्ट दिल्ली के द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया. योग प्रशिक्षक आचार्य प्रभाकर ने शिविर में उपस्थित बच्चों, बूढ़ों व औरतों को प्राणायाम, मुक्तासन सहित अन्य योगासनों की जानकारी देते बताया कि प्रदूषणयुक्त वातावरण में नियमित योगाभ्यास से शिविर व चित्र को स्वस्थ रखा जा सकता है. शिविर में बीदो सादा, शंभु सादा, अरहुलिया देवी, पद्मा देवी सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास किया. ————-सर्वेक्षण कार्य शुरूमहिषी. अगले पंचवर्षीय योजना में पंचायतों वार्डवार मूलभूत आवश्यकताओं का सर्वेक्षण कर व सूचीबद्ध कर योजनाओं के संकलन की मंशा से ब्लॉक प्लानिंग टीम के सदस्यों के द्वारा महिषी उत्तरी पंचायत में सर्वेक्षण कार्य शुरू हुआ. मालूम हो कि मनरेगा व जीविका के संयुक्त तत्वावधान में चार दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ. प्रशिक्षण सत्र के प्रथम चरण में इंदिरा आवास सहायकों, पंचायत रोजगार सेवकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, कृषि सलाहकारों सहित अन्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी वीके मंडल ने जानकारी देते ताया कि प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में महिषी उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-सात, 12 व 15 में सर्वेक्षण का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है. पुन: क्षेत्र के सभी पंचायतों में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण कर प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का क्रियान्वयन होगा. ———–मुन्नू ने किया सरेंडर सहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के डॉ पीके मल्लिक रोड में कुछ दिन पूर्व हुए प्रोफेसर पुत्र टिकलू सिंह हत्याकांड में नामजद बनाये गये मुकेश कुमार मुन्नू ने मंगलवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. मालूम हो कि बीते चार दिसंबर को अपने साथी पैथोलॉजी संचालक शंभु दास के साथ बाइक से जा रहे टिकलू सिंह की गोली मार हत्या कर दी थी. मृतक के पिता प्रो जनार्दन सिंह ने आवेदन देकर मुकेश कुमार मुन्नू सहित सात लोगों पर नामजद मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई हुए बरैल सुपौल निवासी प्रवीण कुमार सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस दबिश के कारण मुकेश सिंह ने सरेंडर कर दिया. बाकी बचे नामजदों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. ————-बिजली बिल भुगतान नहीं करने को ले 11 पर एफआईआर 15 लोगों की काटी बिजलीसहरसा शहर. विद्युत विभाग राजस्व वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है. जिले के सिमरी बख्तियारपुर के छह व पतरघट प्रखंड के पांच बकायेदारों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं विभिन्न प्रखंडों के 15 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया है. कार्यपालक अभियंता मुकेश नंदन ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर ब्लॉक चौक के संजय यादव 16708 रुपये, सोनी देवी 16708 रुपये, मेन रोड के रामकुमार भगत 18868 रुपये, रानीबाग के निर्मल कुमार 18868, किरण यादव 18868, मो तौकिर 16708, पतरघट प्रखंड के मो अली सखोदी 4174, मो मुनीरा 7174, अभिलाल महतो 7174, मो इजराइल 16711, उमेश महतो 7670 रुपये बकाया के कारण प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं कहरा प्रखंड के धकजरी निवासी शशिकांत सिंह 22910, मदन कुमार सिंह 27449, नंदकिशोर सिंह 2305, रोहित कुमार सिंह 22781, सौर बाजार प्रखंड के समदा निवासी बहादुर मेहता 7319, लालचंद राम 35217, मो साजिम 10387, नवहट्टा प्रखंड के मोहनपुर निवासी अनिरूद्ध केशरी 12710, दशरथ दास 15211, जीवछ दास 14138. उधर महिषी प्रखंड के मैना निवासी जासो ठाकुर 6056, नहरवार के अनंत कुमार राय 7824, भोला राय 9641, कांतिलाल राय 5482, संजय राय 19254 रुपये बकाया रहने के कारण लाइन काट दी गयी है. ————–प्रेरकों को दी गयी योजनाओं की जानकारीसत्तरकटैया. मध्य विद्यालय सेवाश्रम पटोरी में आयोजित दो दिवसीय एमटी प्रशिक्षण शिविर में सत्तरकटैया व नवहट्टा प्रखंड के चयनित वरीय प्रेरकों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षक एसआरजी श्यामकिशोर कुमार एवं केआरपी नीलम कुमारी ने प्रेरकों को लोक शिक्षा समिति के सुदृढीकरण, विभिन्न योजनाओं, पंचायतों में भीटी का प्रशिक्षण आयोजित कराने सहित अन्य बातों की जानकारी दी. इस मौके पर केआरपी प्रो भारती झा, प्रखंड समन्वयक गजेंन्द्र यादव व हृदयनारायण यादव, लेखा समन्वयक राकेश कुमार एवं जयकान्त मिस्त्री, जहांआरा, उमेश कामत, दिलीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.———-एसपी ने किया क्षेत्र का भ्रमण, दिये निर्देशसत्तरकटैया. एसपी विनोद कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र का भ्रमण कर बिहरा थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. एसपी ने मवेशी हाट खादिपुर,खोनहा चौक, रकिया आदि जगहों का भ्रमण किया. जानकारी के अनुसार क्षेत्र में बढते अपराध को लिए पुलिस प्रशासन की सजगता को ध्यान में रखते हुए थाना पुलिस को आवश्यक निर्देश दिया गया है.————बिजली चोरी का मुकदमा दर्जसत्तरकटैया. बिजली विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार ने बिजली चोरी कर जलाने के आरोप में पुरीख निवासी चकरम मुखिया व बारा भरना के बीओम नेटवर्क लिमिटेड के संचालक बिहरा थाना में मामला दर्ज कराया है.थानाध्यक्ष मो सरवर आलम ने बताया कि चकरम पर दो लाख से अधिक तथा बीओम नेटवर्क लिमिटेड पर 21 हजार सात सौ का बिजली चोरी करने का आरोप है.————-अपहरण मामले में एक गिरफ्तारसत्तरकटैया. बिहरा थाना पुलिस ने रहुआ गांव से अपहरण किये गये राहुल कुमार के अपहरण कर्ता आरोपी रहुआ निवासी गोनर शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.————–कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्नसत्तरकटैया. मध्य विद्यालय बरहसैर में कृषकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को सम्पन्न हो गया. आईसीएफआरई के प्रभारी वैज्ञानिक आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पॉपुलर की पौधाशाला लगाने वाले किसानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि किसान पॉपुलर की खेती कर अधिक सेअधिक लाभान्वित हो सके. इस कार्यक्रम में क्षेत्र पदाधिकारी विद्यापति सिन्हा, वनपाल रामउद्धार चौधरी, शत्रुंजय कुमार, नंदकिशोर खां, भोला यादव, अमित कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का समापन प्रखंड बीस सूत्री सदस्य नंदकिशोर खां द्वारा किया गया.
BREAKING NEWS
अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक
अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक सहरसा शहर. जिला परिषद प्रांगण में सोमवार को अनौपचारिक अनुदेशकों की बैठक जिलाध्यक्ष इसरार आलम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उच्च न्यायालय पटना के आदेश के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अब्दुल खालिक से अनुभव प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए डेलीगेट भेजने का निर्णय लिया गया. जिलाध्यक्ष श्री आलम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement