सहरसा : मुख्यालयनेहरू युवा केंद्र द्वारा चित्रगुप्त कल्याण एवं विकास सोसायटी के सभागार में देशभक्ति व राष्ट्रनिर्माण विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रतियोगिता कार्यक्रम का उद्घाटन महिला कॉलेज की प्रचार्या डॉ रेणु सिंह एवं युवा समन्वयक अमल किशोर पासवान ने स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण एवं दीप जला कर किया.
उद्घाटन भाषण करती डॉ रेणु सिंह ने कहा कि युवा देश की ऐसी शक्ति है. जो सही मार्गदर्शन दिए जाने पर देश की दशा व दिशा मोड़ सकती है. युवा समन्वयक ने बताया कि यह गणतंत्र दिवस 2016 के आयोजन का एक भाग है. यह प्रतियोगिता प्रखंड से राष्ट्र स्तर तक आयोजित की जा रही है. प्रतियोगिता में कुल 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
निर्णायक समिति के निर्णय पर सौर बाजार के मोनू कुमार झा को प्रथम, सत्तरकटैया के सौरभ कुमार को द्वितीय एवं सौरबाजार के अजीत कुमार को तृतीय स्थान पर सफल घोषित किया गया. प्रथम स्थान पर चयनित हुए प्रतिभागी को पांच हजार, द्वितीय स्थान के विजेता को दो हजार एवं तृतीय स्थान पाने वाले को एक हजार रुपये का चेक व प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में डॉ रामनरेश सिंह, डॉ देवनारायण साह, आदित्यानंद, मिथिलेश, बसंत, पीयूष, उमाशंकर सिंह व अन्य मौजूद थे.
दीप जला कार्यक्रम का उद्घाटन करती प्राचार्या डॉ रेणु सिंह–मंडल कारा में हुआ पौधरोपणसहरसा मुख्यालय. दिशाएं फाउंडेशन की ओर से मंगलवार को मंडल कारा में पौधरोपण किया गया.
कार्यक्रम के तहत लगभग एक दर्जन फलदार पेड़ व मौसमी फलों के पौधे लगाए गए. पूर्व सांसद आनंद मोहन के प्रयास से कराये गए इस रचनात्मक कार्य में काराधीक्षक हरिनारायण प्रसाद व उपाध्यक्ष विपीन कुमार सिंह का सकारात्मक सहयोग रहा.
पौधरोपण के समय फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, प्रधान सहायक मिथिलेश कुमार सिंह, श्रीकांत, छविलाल शर्मा सहित बंदी अनिल कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, मो अजमुद्दीन, नूतन यादव, जालिम सिंह, सुधीर झा, योगेंद्र मुखिया, करण त्रिवेदी, लड्डू झा व अन्य मौजूद थे.
पेंशनर्स ने डीएम को सौंपा मांगों का ज्ञापनसहरसा मुख्यालय. पेंशनर्स एसोसिण्शन की जिला इकाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम लिखे मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन के अनुसार पेशनरों ने प्रतिमाह पांच सौ रुपये का चिकित्स भत्ता, 01.01.06 से पूर्व सेवानिवृत हुए कर्मियों को पेंशन में ग्रेड लाभ जोड़कर पुनरीक्षित करने सहित अन्य मांग शामिल है.
डीएम से मिलने वाले शिष्टमंडल में एसोसिएशन के जिला मंत्री रामाकांत राय, अनुमंडल मंत्री महेश्वरी राम, संयुक्त सचिव जवाहर मिश्र, कहरा प्रखंड मंत्री बिंदेश्वरी यादव, कोषाध्यक्ष योगेश्वर प्रसाद यादव, विरेंद्र लाल दास, कार्यकारी अध्यक्ष राम बहादुर भगत व सदस्य रामोतार दास शामिल थे. –
25 दिवसीय गैर आवासीय योग शिविर संपन्नसहरसा मुख्यालय. पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा बीते 19 नवंबर को शुरू हुआ 25 दिवसीय योग शिविर संपन्न हो गया. इस दौरान योग प्रशिक्षुओं को सुबह में क्रियात्मक योग एवं शाम में सैद्धांतिक योग का प्रशिक्षण दिया गया. दोनों सत्रों की परीक्षा भी ली गई.
समापन समारोह में योग गीत, स्वदेशी शान पर आधारित गीतों की प्रस्तुतियां हुई. जिला कार्यकारिणी प्रमुख मंडल प्रभारी चंदेश्वरी प्रसाद के संचालन में चले कार्यक्रम में डॉ केडी शर्मा, चंदेश्वर साह, प्रभु नारायण, विनोद कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, कंचन कुमारी तोमर, गोपाल कुमार सिंह, शिवनारायण यादव, डॉ वीणा, रीमा सिंह, सरिता सिंह राठौर, उमाशंकर गुप्ता, विंदेश्वरी मंडल, जगदीश मेहता व अन्य मौजूद थे.
जर्जर सड़क का नहीं हुआ निर्माणसहरसा नगर. शहर के पश्चिमी भाग से सहरसा स्टेशन जाने वाली एकमात्र स्टेशन रोड पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. महावीर चौक से चांदनी चौक तक मुख्य सड़क ग्ड्डे में तब्दिल हो चुकी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क जर्जर होने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है.
इसके अलावा रात के अंधेरे में वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से उक्त सड़क के निर्माण कराने की मांग की है.
एनएच पर सोडियम लाइट की मांगसहरसा नगर. कोहरे की वजह से रात के अंधेरे में राष्ट्रीय राजमार्ग का सफर परेशानी का सबब बनते जा रहा है. ज्ञात हो कि घना कोहरे की वजह से वाहन चालकों को सड़क का अंदाजा नहीं लग पाता है. इस वजह से इन दिनों वाहन दुर्घटना शुरु हो गयी है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद की सड़कों की तरह जिले से गुजरने वाली एनएच 107 पर भी सोडियम वैपर लाइट लगाने से राहगीरों को कुहांसा में राहत मिलेगी. लोगों ने बताया कि इस समस्या पर स्थानीय जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है.
-शहर में अलाव की है जरूरतसहरसा नगर. बढ़ती ठंड के बावजूद नगर परिषद व जिला प्रशासन के स्तर से शहर में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के शंकर चौक, थाना चौक, वीर कुवंर सिंह चौक,गंगजला चौक, बस स्टैंड, स्टेशन, चांदनी चौक, महावीर चौक, रिफ्युजी चौक, नया बाजार, मारुफगंज, दहलान चौक, गांधी पथ, मीर टोला, बनगांव रोड, कचहरी चौक, पंचवटी चौक, तिरंगा चौक, तिवारी टोला चौक, पूरब बाजार, सहरसा बस्ती, मछली बाजार, सुपर बाजार, बटराहा, कृष्णा नगर, पुलिस लाइन, मत्स्यगंधा में प्रशासन शीघ्र अलाव जलाने की व्यवस्था करे.
-अवैध ऑटो स्टैंड से व्यवसायी को परेशानीसहरसा नगर. शहर के वीर कुवंर सिंह चौक, प्रशांत मोड़, महावीर चौक पर अवैध ऑटो स्टैंड बनाये जाने से आमलोगों को परेशानी हो रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त जगहों पर ऑटो चालकों के अतिक्रमण से काफी दिक्कत होती है. लोगों ने बताया कि पुलिस वालों की मिलीभगत से ऑटो वाले सड़क पर गाड़ी खड़ी करते हैं. इस वजह से दुकानदारों को काफी दिक्कत होती है.