23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीडीसी ने की आइपीवी की शुरुआत

डीडीसी ने की आइपीवी की शुरुआत सहरसा सिटी. सदर अस्पताल स्थित मातृशिशु केंद्र में डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आइपीवी की शुरुआत की. डीडीसी श्री यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक पोलियों की तरह इसे भी सफल बनाने की अपील की. […]

डीडीसी ने की आइपीवी की शुरुआत सहरसा सिटी. सदर अस्पताल स्थित मातृशिशु केंद्र में डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव व सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर आइपीवी की शुरुआत की. डीडीसी श्री यादव ने स्वास्थ्य कर्मियों को ईमानदारी पूर्वक पोलियों की तरह इसे भी सफल बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि बच्चों को आइपीवी से डबल सुरक्षा मिलेगी. सिविल सर्जन डॉ सिंह ने कहा कि सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में आइपीभी का इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने लोगो से भी सहयोग करने की अपील की. मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदुसार मंडल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक डॉ अनिल कुमार, एसआरटी अभयकांत श्रीवास्तव, डीपीएम आसीत रंजन, बीएमसी प्रसुन कुमार, दिनेश दिनकर, संतोष वर्मा, मुन्नी कुमारी, मो आजाद सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- आइपीवी 14- आइपीवी की शुरुआत करते डीडीसी ————–आइपीवी पर मीडिया कार्यशाला आयोजित सहरसा सिटी. सदर अस्पताल सभा कक्ष में आइपीवी को लेकर मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डीडीसी दारोगा प्रसाद यादव ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते डीडीसी श्री यादव ने कहा कि नियमित टीकाकरण के अंतर्गत इनएक्टिवेटेड पोलियो वायरस वैक्सीन बच्चों को शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ साथ उसे पोलियो वायरस से लड़ने की शक्ति प्रदान करेगा. आइपीवी इंजेक्शन के बाद भी बच्चो को पोलियो की खुराक दी जाएगी. यह चौदह सप्ताह से ऊपर व एक वर्ष के अंदर के बच्चों को दायें जांघ के मध्य मांसपेशी के अंदर दिया जायेगा. सीएस श्री सिंह ने कहा कि आइपीवी एक इंजेक्शन है. जो तीनों तरह के पोलियो वायरस से लड़ने के लिये विकसित किया गया है. यह नियमित टीकाकरण के दौरान एक ही बार दी जाएगी. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका कोई साइड इफेक्ट या दुष्प्रभाव नही है. इंजेक्शन के स्थान पर त्वचा थोड़ी लाल हो जाती है, जो एक-दो दिनों में सामान्य भी हो जाती है. मौके पर डीपीआरओ बिंदुसार मंडल, डीआइओ डॉ संजय कुमार सिंह, डीटीओ डॉ अरविंद कुमार, डीएस डॉ अनिल कु मार, डॉ रामसेवक राम, डॉ हरिशेखर भारती, एसआरटी अभयकांत श्रीवास्तव, बीएमसी प्रसुन कुमार, प्रबंधक विनय रंजन, दिनेश कुमार दिनकर सहित अन्य मौजूद थे. फोटो- आइपीवी 15-कार्यशाला में मौजूद प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य कर्मी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें