जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगा राजद निर्वाची पदाधिकारी ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा प्रतिनिधि, सहरसा सदर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान का गुरुवार को जिला के निर्वाचन पदाधिकारी व प्रदेश महासचिव सुभाषचंद्र ने समीक्षा किया. स्थानीय शंकर चौक पोखर परिसर में सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते निर्वाचन पदाधिकारी ने जिले में एक लाख पार्टी सदस्य बनाये जाने की लक्ष्य निर्धारित किया. सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जिले को जो सदस्यता का लक्ष्य दिया है. उसे पार्टी के दोनों विधायक अरुण कुमार यादव व मंत्री अब्दुल गफूर सहित राज्य व जिले के पदाधिकारी व पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हर हाल में पूरा करने का प्रयास करेंगे. 15 दिसंबर तक सदस्यता अभियान को पूरा करने बाद राज्य कार्यालय को रसीद जमा किया जाना है. उसके बाद 16 दिसंबर से 17 जनवरी तक पार्टी का पंचायत व जिला स्तर से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर का सांगठिनक चुनाव का कार्य पूरा किया जायेगा. सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ेउन्होंने पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं से सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ने पर बल दिया. बैठक का संचालन करते पार्टी जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने जिला स्तर के नेता व सभी कार्यकर्ताओं को सदस्यता लक्ष्य को हासिल कर संगठन को और भी मजबूती प्रदान करने की अपील की. बैठक में प्रदेश महासचिव सुरेश प्रसाद यादव, रंजीत यादव, भूपेन्द्र यादव, वरिष्ठ नेता रघुनाथ यादव, बैजनाथ यादव, छत्री यादव, युवा नेता शिवशंकर विक्रांत, श्यामसुंदर दास तांती, प्रो मनमोहन यादव, मो मुस्तकीन, नाथेश्वर यादव, विजेन्द्र यादव, बजरंग गुप्ता, कौशल यादव, योगेन्द्र नारायण यादव, राजेश रजक, अरुण यादव, रतिलाल यादव, रामरूप यादव, राधे सिंह, मो हेलाल असरफ, अंजनी यादव सहित अन्य मौजूद थे. फोटो-राजद 13- समीक्षा बैठक में मौजूद राजद के नेता व कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगा राजद
जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करेगा राजद निर्वाची पदाधिकारी ने की सदस्यता अभियान की समीक्षा प्रतिनिधि, सहरसा सदर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जिले में चलाये जा रहे सदस्यता अभियान का गुरुवार को जिला के निर्वाचन पदाधिकारी व प्रदेश महासचिव सुभाषचंद्र ने समीक्षा किया. स्थानीय शंकर चौक पोखर परिसर में सदस्यता अभियान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement