नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 15 को सहरसा मुख्यालय. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 15 दिसंबर को पूरब बाजार स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन होगा. नियोजनालय के सहायक निदेशक ने बताया कि मेले में राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न नियोजक व निजी कंपनियां पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि मेले में स्नातक स्तर एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त रोजगार इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां भाग ले सकते हैं. कंपनियां अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करायेगी. —————–पीजी सेंटर में मैथिली संविमर्श आज सहरसा मुख्यालय. बीएन मंडल विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मैथिली विभाग एवं पीजी सेंटर, सहरसा द्वारा शुक्रवार को एक दिवसीय मैथिली संविमर्श का आयोजन किया गया है. संयोजक डॉ कुलानंद झा एवं विभागाध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह ने बताया कि संविमर्श में मैथिली भाषा साहित्य के विद्वानों की उपस्थिति रहेगी. ———दिवंगत सुभद्रा देवी को इप्टा की श्रद्धांजलिसहरसा मुख्यालय. इप्टा के प्रदेेश सचिव राजन कुमार की माता सुभद्रा देवी के निधन पर नाट्य संस्था ने अनिल कुमार की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. रंगकर्मियों ने कहा कि राजन की माता सभी रंगकर्मियों का हमेशा उत्साहवर्द्धन करती रहती थी. दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करने वालों में रमेश पासवान, संजय सारथी, विनय कसौधन, रूपेश कुमार, कुमार पुष्यमित्र वात्सल्य, अभिषेक कुमार, दीप नारायण शर्मा, आकाश कुमार, अनिष कुमार, शिववर्द्धन पुष्पम, शशिभूषण सुमन, पवन कुमार, राजकुमार, तरूण कुमर, नितेश सिंह, सोनी कुमारी, शैलजा कुमारी, अर्पणा कुमारी व अन्य शामिल थीं. ————-मानवाधिकार दिवस पर एनएसएस की संगोष्ठीसहरसा मुख्यालय. विश्व मानवाधिकार दिवस पर गुरुवार को आरएम कॉलेज की एनएसएस इकाई ने वार्ड नंबर 31 के पटेल नगर में सुरेश राय की अध्यक्षता में संगोष्ठी आयोजित की. संगोष्ठी को संबोधित करते श्री राय ने कहा कि मानवाधिकार हनन की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. सिर्फ कानून बना देने से इस पर अंकुश नहीं लग सकता है. उसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होना होगा. उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न, भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, डायन उत्पीड़न जैसी सामाजिक कुरीतियों से निजात पाने के लिए घर-घर जागरूकता फैलानी होगी. संगोष्ठी में पीओ एलएन मिश्र सहित मुहल्ले के छठु शर्मा, दिनेश शर्मा, रधुनंदन चौधरी, मोहन चौधरी, शकील, धनेश, आनंद, सोनू, मनखुश, भवेंद्र, अनील, सुदन, राघवेंद्र झा, रूपेश, अभिषेक व अन्य मौजूद थे. ———–रतजगा कर रहे लोग, रात्रि गश्ती की मांगसहरसा मुख्यालय. गंगजला व आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन से रात में नियमित गश्ती की मांग की है. मुहल्ले के शंभु उपाध्याय, रत्नेश झा, मो जियाउद्दीन, महेश गुप्त, नंदकिशोर दास, दीपक कुमार, अरूण गुप्ता, मंटू यादव, संजीव सिंह, दिलीप अग्रवाल, सुमीत अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, जिया अग्रवाल, गौतम सहित अन्य ने कहा कि चोरी की घटना में लगातार वृद्धि होती जा रही है. बुधवार की रात भी सुशील भगत के पान की गुमटी तोड़कर चोरों ने लगभग दो हजार रुपये के पान मशालों एवं नकद की चोरी कर ली. लोगों ने कहा कि गंगजला का यह इलाका भी व्यस्त मंडियों में शामिल हो गया है. सुरक्षा की अति आवश्यकता है. चोर व चोरी के भय से लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है. लोगों ने एसपी से नियमित रात्रि गश्ती की व्यवस्था की मांग की है. ——विवाद में मारपीट व एक-दूसरे को परेशान करने का आरोपनवहट्टा. प्रखंड के भेलाही गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण यादव ने अपने पुत्र अमरेश कुमार अमर पर मारपीट कर घर से निकालने को लेकर स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में सेवानिवृत्त शिक्षक ने कहा है कि मेरा पुत्र मुझसे पेंशन बंटवारा को लेकर बराबर दबाव बनाता है. मेरे इंकार करने पर मुझे प्रताडि़त करता है. दूसरी ओर सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण यादव की पत्नी मनोरमा देवी ने अपने पति, पुत्र मुकेश कुमार व पुत्रवधू पर स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्राथमिकी में मनोरमा देवी ने कहा है कि मेरे पति सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उन्हें पेंशन का लाभ मिलता है. लेकिन उस पेंशन से मेरे एक पुत्र के नाम से जमीन खरीद करते हैं जबकि मुझे इस बुढ़ापे में भी उस पेंशन की राशि से कोई फायदा नहीं मिलता है. मेरे सामने आर्थिक तंगी की हालत बन गयी है. ——————अतिक्रमणकारी कर रहे सड़क खाली नवहट्टा. स्थानीय बाजार में दुकानदारों द्वारा किये गये सड़क अतिक्रमणकारियों को अंचलाधिकारी द्वारा भेजे नोटिस का असर दिखने लगा है. स्थानीय व्यापारी सहित अन्य लोग सड़क के अतिक्रमित जमीन को खाली करने लगे हैं. अंचलाधिकारी डॉ एस अख्तर ने बताया कि अमीन व अंचल निरीक्षक अर्जुन पासवान की देखरेख में नापी कर अतिक्रमित जमीन को चिह्नित कर नोटिस भेजा गया है. —————शीतलहर शुरू, किसानों व पशुपालकों को परेशानीमहिषी. मुख्यालय सहित क्षेत्र के सभी जगहों पर शीतलहर का प्रकोप जारी होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने लगा है. पिछले कई रातों से घना कोहरा प्रकृति को अपने आगोश में समेटने लगी है. बुधवार को दिन भर कुहासे से अंधकार छाया रहा. समय से पूर्व ही मौसम परिवर्तन से किसानों की खेती पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना प्रबल होने लगी है. शीतलर से धान की तैयारी व रबी फसलों की बुआई के लिए मजदूरों के आनाकानी से कृषक परेशान हैं. कई किसानों ने बताया कि वर्षा जल की कमी के कारण धान का उपज अपेक्षा व मेहनत से कम होना तय है व आगे गेहूं, तिलहन व दलहन, मक्का की खेती भी चौपट होने वाली है. पशुपालकों को भी पशुपालन में बदलते मौसम का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. इसके अतिरिक्त कुहासा से कद्दू, करेला, आलू, सीम सहित अन्य साग-सब्जियों की खेती भी चौपट होने लगी है. सड़कों पर आवागमन में भी कमी आई है. विद्यालय सहित सरकारी कार्यालयों की उपस्थिति में भी कमी आने लगी है. सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था करने की दिशा में प्रशासनिक पहल शुरू नहीं हो पाया है. प्रखंड प्रमुख बबीता देवी, उपप्रमुख छेदी देवी, मुखिया विमला देवी, अर्चना आनंद, गणेश बढ़ई, पंसस आदित्यनाथ झा व अन्य ने शीतलहर से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है. —————–पर्यावरण संरक्षण के लिए सम्मानित होंगे इको क्लब सहरसा सदर. पर्यावरण संरक्षण के लिए स्कूली बच्चों द्वारा लोगों में जागरूकता कार्यक्रम चलाने के लिए इको क्लब विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. 13 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता को लेकर वन विभाग द्वारा स्कूली बच्चों के बीच निबंध, चित्रांकन, साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित जायेगा. डीएम विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर जिलास्तरीय निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता जिला स्कूल में जहां आयोजित किया जायेगा वहीं जिला स्तर पर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित है. इस प्रतियोगिता में सभी इको क्लब विद्यालय के नौवीं से 12 वीं तक के छात्र भाग लेंगे. प्रत्येक विद्यालय से दो-दो छात्र पहले आओ पहले पाओ के आधार पर पंजीकरण के बाद ही आयोजित प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे. साइकिल दौड़ प्रतियोगिता 10 किलोमीटर की दूरी तय करेगा जो 13 दिसंबर को आठ बजे प्रात: पटेल मैदान से निकलकर आंबेडकर चौक, थाना चौक, महावीर चौक, बनगांव होते हुए बरियाही स्थित शांति मिशन एकेडमी स्कूल तक जायेगा.
BREAKING NEWS
नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 15 को
नियोजन सह मार्गदर्शन मेला 15 को सहरसा मुख्यालय. बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा 15 दिसंबर को पूरब बाजार स्थित गर्ल्स हाई स्कूल में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन होगा. नियोजनालय के सहायक निदेशक ने बताया कि मेले में राज्य एवं राज्य के बाहर के विभिन्न नियोजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement