शैक्षणिक माहौल के लिए शिक्षकों पर भी ध्यान दे सरकार : नूनूमणि प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना प्रतिनिधि, सहरसा सदर नीतीश कुमार के नये बिहार की कल्पना में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं पर भी सरकार को ध्यान देने की बात कही. गुरुवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा स्थानीय स्टेडियम परिसर धरना स्थल पर शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया. आठ सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणि सिंह ने सरकार से शिक्षकों की लंबित विभिन्न मांगों पर भी ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि संघ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न न्यायोचित मांगों को लेकर अनेकों बार सरकार से अनुरोध किया गया. लेकिन आज तक सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने सभी मध्य विद्यालय में रिक्त प्रधानाध्यापक के पदों पर अविलंब स्नातक सहायक प्रधानाध्यापकों की स्थायी प्रतिनियुक्ति की मांग की. साथ ही छठे वेतनमान की अनुशंसा में केंद्र सरकार द्वारा दिये गये संशोधन को बिहार में भी कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों पर लागू करने की बात कही. विभिन्न जिलों में प्रतिनियुक्त 34 हजार 540 शिक्षकों को अपने गृह जिले में अविलंब बहाल करने को कहा. नियोजित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की सेवाशर्त व स्थानांतरण नियमावली को बहाल कर स्थानांतरण की सुविधा देने की मांग की गयी. साथ ही समान काम के समान वेतनमान की मांग की. विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की मूल्यांकन परीक्षा पद्धति पुन: लागू किये जाने की मांग की. वर्षों से अर्द्धनिर्मित कई विद्यालयों के भवन को पूर्ण करवाने की मांग की गयी. विद्यालयों में वरीय शिक्षक को प्रभार दिये जाने की मांग की गयी. विद्यालय में छात्र के अनुपात में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की मांग की गयी. विद्यालय विकास मद की राशि अविलंब उपलब्ध कराने की बात कही. भूमिहीन विद्यालय को भूमि उपलब्ध करवाने व विद्यालय भवन के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की मांग की गयी. धरना में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की अध्यक्ष गीता वर्मा, उपाध्यक्ष अरुण कुमार झा, शिव कुमार झा, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह, कैलू पासी, प्रवक्ता रेवती रमण सिंह, उपसचिव किशोरी साह, सचिव मिथिलेश प्रसाद सिंह, ललन कुमार यादव, कार्यालय सचिव रंजन कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे. फोटो- धरना 7 – धरना पर बैठे शिक्षकों को संबोधित करते बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सह वरीय उपाध्यक्ष नूनूमणि सिंह
BREAKING NEWS
शैक्षणिक माहौल के लिए शक्षिकों पर भी ध्यान दे सरकार : नूनूमणि
शैक्षणिक माहौल के लिए शिक्षकों पर भी ध्यान दे सरकार : नूनूमणि प्राथमिक शिक्षक संघ ने आठ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना प्रतिनिधि, सहरसा सदर नीतीश कुमार के नये बिहार की कल्पना में गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं पर भी सरकार को ध्यान देने की बात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement