15 को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला सहरसा सदर. श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेरोजगार युवक -युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया है. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में उक्त रोजगार मेले में राज्य एवं राज्य से बाहर के कई निजी कंपनियां भाग लेगी. जहां बेरोजगार युवक-युवतियों को उनके शैक्षणिक योग्यता के आधार पर सीधी नियुक्ति का अवसर प्रदान कर रोजगार प्रदान किया जायेगा. इस रोजगार मेले में स्नातक स्तर एवं तकनीकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों के लिए कई कंपनियाें के भाग लेने की बात कही गयी है. श्रम संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय सहरसा द्वारा आयोजित इस मेले में बेरोजगार युवक-युवतियों को अधिक से अधिक भाग लेकर रोजगार के सुनहले अवसर को प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया गया है. —————————————–विलंब शुल्क के साथ नामांकन 15 जनवरी तक सहरसा सिटी. इग्नू में जनवरी 2016सत्र के लिए नामांकन की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गयी है. क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभु शरण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि बिना विलंब शुल्क के साथ 31 दिसंबर व विलंब शुल्क के साथ 15 जनवरी तक नामांकन की तिथि निर्धारित की गयी है. ————–महागठबंधन की बैठक में विधायक के अभिनंदन का निर्णय पतरघट. प्रखंड मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय राजकुमार कॉम्प्लेक्स में मंगलवार की शाम महागठबंधन में शामिल कांग्रेस, राजद, जदयू के नेताओं व कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए निर्णय लिया कि 13 दिसंबर को दिन के 11 बजे सोनवर्षा राज के जदयू विधायक रत्नेश सादा के पहली बार आगमन पर भव्य तरीके से नागरिक अभिनंदन करते हुए गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया जायेगा. इस मौके पर सभी पंचायत के पार्टी कार्यकर्ता के साथ-साथ आमलोगों की उपस्थिति का आह्वान किया गया. बैठक में जिला राजद महासचिव सत्यनारायण यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन मंडल, चन्द्रकिशोर यादव, नित्यानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, प्रखंड महासचिव देवनारायण यादव, रमेशचंद्र राणा, अरुण कुमार यादव रमेश सिंह, दीपक कुमार राय, रेखा देवी, डॉ मो फिरोज, पंकज कुमार सिंह, विशेश्वर प्रसाद यादव, राजकुमार साह सहित दर्जनों महागंठबंधन के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. ———–जख्मी महिला हुई रेफर कहरा. बनगांव थाना क्षेत्र में ढ़ोली गांव में पिछले तीन दिसंबर को जमीनी विवाद में हुए मारपीट में घायल 35 वर्षीय रेणु देवी को बुधवार को सदर अस्पताल ने बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. मालूम हो कि जमीनी विवाद में हो रहे मारपीट में देवर को बचाने गयी रेणु देवी को माथा में गहरी चोट लगी थी. जिसका मामला भी बनगांव थाना में दर्ज करायी गयी थी. ———–संकरा हो रहा नेशनल हाईवे कहरा. प्रखंड क्षेत्र के बरियाही बाजार से गुजरने वाले एनएच अतिक्रमणकारियों के अतिक्रमण करने के कारण सड़क संकरी होती जा रही है. इसके कारण आये दिन बरियाही बाजार में लोग गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो रहे हैं. मालूम हो कि बरियाही बाजार होते हुए एनएच सिमरी बख्तियारपुर व सुपौल जाती है. इस पर रोज छोटी-बड़ी हजारों गाडि़यों का परिचालन होता है. स्थानीय लोगों ने विभाग व प्रशासन से जल्द से जल्द सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. जिससे बाजार में जाम व दुर्घटना से निजात मिल सके. ————
BREAKING NEWS
15 को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला
15 को जिलास्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला सहरसा सदर. श्रम संसाधन विभाग द्वारा बेरोजगार युवक -युवतियों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 15 दिसंबर को जिला स्तरीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला आयोजित किया गया है. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के परिसर में उक्त रोजगार मेले में राज्य एवं राज्य से बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement