सहरसा : शहरमहीने भर चलने वाला जिले का प्रसिद्ध मत्स्यगंधा चौंसठ योगिनीधाम मेला पूरे परवान पर है. यहां आने वालों की भीड़ सुबह-शाम देखी जा रही है. मत्स्यगंधा परिसर में लगे इस मेले में दर्जनों तरह के झूले, श्रृंगार प्रसाधन, चाट, चाउमिन सहित खिलौने की दुकानें लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
राम झूला, टावर झूला, टोरा डोरा, नाव झूला, ड्रेगन झूला, डांस झूला, टावर झूला, ब्रेक डांस आदि झूलों के आगे बच्चे व उसके अभिभावकों की लाइन लगी रहती है. मेले में सभी खिलौने की दुकानें भी बच्चों को अपनी ओर आकर्षित करने में पीछे नहीं है. सिलाव का खाजा, मधुबनी की जिलेबी भी मेला में घूमने वालों को अपने यहां पहुंचने पर मजबूर कर रहा है. महिलाएं भी शृंगार प्रसाधन व घरेलू सामानों की ओर खासा आकर्षित हो रही है.
फैंसी मीना बाजार हो या रंग-बिरंगे आचार की दुकान या फिर बेंत से बने सामान मेला सबको अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. बागबानी के शौकीन मेला पहुंचे : निदान बायोटेक द्वारा घर आंगन सहित बगीचों में लगाये जाने वाले विभिन्न तरह के बहुउपयोगी नये किस्म के पौधों के साथ मेले में पहुंची है. कैंसर के केमोथेरापी से 10 हजार गुणा ज्यादा पावरफुल ग्रेवीओला पेड़ इसकी बड़ी विशेषता है. मलेशिया का रामबुटन, थाईलैंड का बेलसर आम व लीची, डुरियन बटरफ्रू ट, एगपफू्र ट सहित अन्य तरह के विभिन्न आयामी पौधों की यहां भरमार है.
घरों में लगाने वाले विभिन्न तरह के फल-फूल के पौधे में यहां उपलब्ध हैं. मेला प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि मेले में आने-जाने वालों के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. साथ ही मेला पहुंचने में सहुलियत को देखते हुए ई-रिक्शा को निर्धारित भाड़े में लाने व ले जाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि रोशनी की उत्तम व्यवस्था की गयी है.
बिजली उपभोक्ता दुकानदारों को वैध कनेक्शन विभाग द्वारा दिलाया गया है. इसके लिए सभी पोलों पर डिब्बियां लगायी गयी है. बिजली चोरी से संबंधित कोई शिकायत पूर्व में भी नहीं थी. इस बार भी विभाग को ऐसी शिकायत नहीं होगी. फोटो-मेला 8- आकर्षित कर रहा है मत्स्यगंधा क्षेत्र में लगा महायोगिनी मेला