7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड क्षेत्र में अभी तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद

प्रखंड क्षेत्र में अभी तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद पैक्स अध्यक्ष ने कहा, नमी होने के कारण अभी खरीद संभव नहींबीडीओ ने बताया, कृषि पदाधिकारी से बैठक कर होगी शुरुआतप्रतिनिधि, पतरघट सरकार द्वारा भले ही पांच दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू करने की घोषणा करते हुए प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर […]

प्रखंड क्षेत्र में अभी तक शुरू नहीं हुई धान की खरीद पैक्स अध्यक्ष ने कहा, नमी होने के कारण अभी खरीद संभव नहींबीडीओ ने बताया, कृषि पदाधिकारी से बैठक कर होगी शुरुआतप्रतिनिधि, पतरघट सरकार द्वारा भले ही पांच दिसंबर से धान अधिप्राप्ति कार्य शुरू करने की घोषणा करते हुए प्रशासन को दिशा निर्देश जारी कर दिया हो. लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि पतरघट प्रखंड में अभी तक एक छटांक भी धान की अधिप्राप्ति शुरू नहीं हो पायी है. वहीं धान क्रय केन्द्र नहीं खुलने से धान बेचने वाले किसान परेशान होकर बिचौलियों के माध्यम से व्यापारी के हाथों बेचकर रबी फसल की बुआई करने में जुट रहे हैं. जबकि सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि पंचायतों में पैक्स, प्रखंडों में व्यापार मंडल को धान खरीद करना है. लेकिन प्रशासन द्वारा सरकारी निर्देशों को अमलीजामा पहनाने में कम से कम एक पखवाड़ा से भी अधिक का समय लग सकता है. पैक्स अध्यक्ष शेखर यादव के अनुसार उन लोगों को अभी तक इस संबंध में कोई भी स्पष्ट निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. अभी नमी है धान मेंवैसे भी अभी धान की खरीद करना संभव भी नहीं है. चूंकि धान में अधिक नमी रहने के कारण अधिक घाटा की संभावना है. जानकारी अनुसार इस बार पैक्स और व्यापार मंडल को खुद से धान का मिलींग कराकर तैयार सीएमआर, एसएफसी के सीएमआर केन्द्र पर देना होगा. धान का मिलींग पैक्स खुद के मिल या फिर एसएफसी से अधिकृत मिलों से करायेगी. वैसे सरकार ने इस बार साधारण धान के लिए 1410 रुपये और ए-ग्रेड धान के लिए 1450 रुपये प्रति क्विंटल मूल्य निर्धारित किया है. ताजा सरकारी निर्देश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि राइस मिलों को धान मिलींग के एवज में एक लॉट का एडवांस मूल्य या फिर बैंक गारंटी संबंधित धान खरीद करने वाली एजेंसी को देनी होगी. मिलरों को एकरार नामित मिलों से एक महीने की मिलींग क्षमता को ध्यान में रखकर धान की कीमत के समतुल्य बैंक गारंटी या बैंक ड्राफ्ट प्राप्त कर एकरारनामा कर धान की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे. इसके बाद धान के समानुपात सीएमआर प्राप्त करने के बाद ही फिर दुबारा मिलींग के लिए धान देंगे.अधिकतम सौ क्विंटल की होगी खरीद निर्देश में उल्लेख किया गया है कि एक किसान से अधिकतम सौ क्विंटल धान ही खरीदा जायेगा. पैक्स व व्यापार मंडल खरीदेंगे 31500 एमटी धान. सभी प्रखंडों में खुलेगा एसएफसी का सीएमआर केन्द्र. धान खरीद में अधिकतम 17 प्रतिशत और चावल में 14 प्रतिशत नमी होगी स्वीकार. इस बाबत बीडीओ कर्पूरी ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को धान क्रय से संबंधित बैठक बीसीओ के साथ रखा है. जिसमें धान क्रय से संबंधित चर्चा होगी. इसके बाद धान क्रय संबंधित तिथि निश्चित कर दिया जायेगा. फिलहाल बैठक के बाद ही आगे के बारे में बता सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें