7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्यावरण संरक्षा मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जरूरी : डॉ रेणु

पर्यावरण संरक्षा मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जरूरी : डॉ रेणु एनसीसी कैडेट द्वारा महिला कॉलेज में किया गया पौधरोपण प्रतिनिधि, सहरसा सदर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग का मानव मूल्यों पर खतरा को देख पर्यावरण संरक्षा के बिना पृथ्वी पर बसे जीव-जंतुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. उक्त बातें सोमवार को […]

पर्यावरण संरक्षा मानव मूल्यों की रक्षा के लिए जरूरी : डॉ रेणु एनसीसी कैडेट द्वारा महिला कॉलेज में किया गया पौधरोपण प्रतिनिधि, सहरसा सदर बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग का मानव मूल्यों पर खतरा को देख पर्यावरण संरक्षा के बिना पृथ्वी पर बसे जीव-जंतुओं के लिए सबसे बड़ा खतरा उत्पन्न हो गया है. उक्त बातें सोमवार को स्थानीय रमेश झा महिला महाविद्यालय में 17-बिहार एवं 4-बिहार गर्ल्स बटालियन एनसीसी द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर वृक्षारोपण के मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेणु सिंह ने कही. कमांडिंग अॉफिसर ले कर्नल पी रे व प्राचार्या द्वारा एनसीसी छात्र-छात्राओं की मौजूदगी में फलदार सहित कई प्रकार के पौधरोपण किया गया. एनसीसी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदूषित हो रहे पर्यावरण और उससे पृथ्वी के जलवायु व पर्यावरण पर उत्पन्न हो रहे खतरा को आने वाले भविष्य की पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. इसका ताजा उदाहरण चेन्नई जैसे नगर में बेमौसम भारी बारिश से तबाह आम लोगों के जनजीवन को देखा जा सकता है. ले कर्नल पी रे व प्राचार्या ने मौजूद एनसीसी छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण के लिए सभी को प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि हर लोगों को अपने जीवन में आसपास एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए. ताकि दूषित हो रहे पर्यावरण को भावी पीढ़ी से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि यदि समय रहते दूषित पर्यावरण को रोकने के लिए खासकर मानव इसकी पहल नहीं करेंगे तो एक दिन ग्लोबल वार्मिंग के कारण सब कुछ नष्ट हो जायेगा. समय रहते इसके बचाव के लिए सभी को जागरूक होना जरूरी है. इस मौके पर ले गौतम कुमार, केबी झा, शांति झा, जेसीआई विमला कुमारी, सूबेदार उदयभान सिंह, नायब सूबेदार गिरधारी सिंह राठौर, लेखापाल अखिलेश प्रसाद, कैडेट राजीव कुमार, विभा भारती पूजा, दीपशिखा, नीतू, गुडि़या, चंदा, प्रियंका, प्रेमलता, अनीश, दिलखुश सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. फोटो-रेणु 18- महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाती प्रधानाचार्या डॉ रेणु सिंह व मौजूद केडेट्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें