7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरब्रिज: गफूर साहब, आश्वासन नहीं काम चाहिए

सहरसा : नगरबंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या 31 ए पर ओवरब्रिज का बनना नितांत आवश्यक है. जब तक इसका निर्माण नहीं होगा, जिले व प्रमंडल के विकास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती. हालांकि तत्कालीन राजनेताओं ने कोसी की जनता को बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज के नाम पर सिर्फ आश्वासन देने का काम किया […]

सहरसा : नगरबंगाली बाजार स्थित रेलवे समपार संख्या 31 ए पर ओवरब्रिज का बनना नितांत आवश्यक है. जब तक इसका निर्माण नहीं होगा, जिले व प्रमंडल के विकास की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती. हालांकि तत्कालीन राजनेताओं ने कोसी की जनता को बंगाली बाजार रेल ओवरब्रिज के नाम पर सिर्फ आश्वासन देने का काम किया है.

चुनाव से पूर्व वोट हासिल करने के लिए शिलान्यास दर शिलान्यास का खेल होता रहा. लेकिन काम आज तक नहीं हुआ. लगातार दो वर्ष से प्रभात खबर ने इस योजना को जब मूर्त रूप दिलाने के लिए अभियान चलाया, तो लोगों की दबी पीड़ा उनकी जुबान तक आ गयी है. लंबे समय तक किसी जनप्रतिनिधि की नींद नहीं टूटी.

अब जब कुछ ही महीनों पूर्व विधानसभा चुनाव संपन्न हुए है. चुनावी घोषणापत्र में राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों व सभी नेताओं ने भी बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की जरूरत को मतदाताओं के सामने रखा था. इसके पूर्व भी राष्ट्रीय स्तर के कद्दावर नेता सांसद शरद यादव ने ओवरब्रिज के लिए सकारात्मक सहयोग की बात करते लोकसभा चुनाव से पूर्व शिलान्यास करवाया था.

जो अंतत: छलावा साबित हुआ है. इधर सहरसा पहुंचे राज्य सरकार के नव निर्वाचित मंत्री डॉ अब्दुल गफूर ने भी बंगाली बाजार में ओवरब्रिज निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी है. ज्ञात हो कि रेलवे के डीआरएम ने राज्यांश की बात कह राज्य सरकार के सहयोग की बात कही है.

सड़क जाम से होती है परेशानीपड़ड़ी के राहुल कहते है कि सड़क जाम से मुक्ति के लिए ओवरब्रिज का निर्माण ही एकमात्र समाधान है, जनता को सहयोग करना चाहिए. देवनंदन कहते है कि ओवरब्रिज के लिए सभी जनप्रतिनिधि व जनता को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना होगा. राहुल कहते है कि ओवरब्रिज के लिए पब्लिक को आंदोलन करना चाहिए.

शिवानंद कहते है कि सभी लोगों से आग्रह है कि जनता की सुविधा के लिए प्रभात खबर द्वारा शुरू की गयी लड़ाई में साथ दे. असगर अली कहते है कि प्रभात अभियान ने जनता को जागरूक करने का काम किया है.

जनता को भी अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग देना चाहिए. विजय सिंह कहते है कि बंगाली बाजार में ओवरब्रिज की समस्या दशकों पुरानी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को चुनाव के वक्त ही याद आती है. रजनी सिंह कहती है कि आश्वासन नहीं बंगाली बाजार में ओवरब्रिज चाहिए.

सुब्रत मिश्रा कहते है कि सड़क जाम की समस्या से निदान का एकमात्र उपाय है बंगाली बाजार में ओवरब्रिज का निर्माण करना. शंकर कहते है कि रेलवे ने रास्ता साफ कर दिया है, राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर राज्यांश देकर कार्य शुरू करवाना होगा.सुनिए सरकारप्रभात खबर द्वारा शहर में ओवरब्रिज की मांग को लेकर आप पाठकों के सहयोग से बीते चार वर्षों में कई निर्णायक लड़ाई लड़ी गयी है.

जिसका परिणाम है कि अब निर्माण का अड़ंगा समाप्त होने लगा है. अब जरूरत है हम, आप व राज्य सरकार के सजग होने की. सड़क जाम से जुड़े अनुभव व तसवीर हमसे साझा करे. फोन व व्हाट्सएप: 94318-07274 यह तसवीर दोपहर बारह बजे की शंकर चौक की है जिसे हमारे पाठक व जाम में फंसे अमित प्रियदर्शी ने भेजी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें