29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम की गति में आयी तेजी, जीएम कर सकते हैं फुट ओवरब्रिज का उद्घाटन

सिमरी : नगरपूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर रविवार को धमारा घाट स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए दो घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया़. इसकी समय सारणी दोपहर 11 बजकर पचास मिनट से लेकर दो बजकर पचास मिनट तक थी़ हालांकि कार्य एक बज कर पचास मिनट पर ही समाप्त हो गया. इसके […]

सिमरी : नगरपूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड पर रविवार को धमारा घाट स्टेशन पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए दो घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया़. इसकी समय सारणी दोपहर 11 बजकर पचास मिनट से लेकर दो बजकर पचास मिनट तक थी़ हालांकि कार्य एक बज कर पचास मिनट पर ही समाप्त हो गया.

इसके बाद गाड़ियों की आवाजाही सामान्य हो गयी. पिछले कई दिनों से ओवरब्रिज के बीच के हिस्से को दोनों ओर के सीढ़ी से जोड़ने के लिए मेगा ब्लॉक लेने की चर्चा थी. लेकिन समस्तीपुर से क्रेन के विलंब से आने की वजह से यह कार्य रविवार को सम्पन्न हुआ़निर्माण मे मजदूर घायलओवरब्रिज निर्माण मे कार्य की समाप्ति से कुछ पहले उस समय धमारा स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. जब कार्य मे लगे संवेदक का एक मजदूर पुल के नये लग रहे बीच के ऊपरी हिस्से से गिर गया़

उसके गिरते ही उसे बचाने के लिए सभी उसकी ओर दौड़े और उसे उठा स्टेशन पर लाया गया और उसे फर्स्ट एड के बाद समुचित इलाज के लिए तुरंत बेगूसराय भेजा गया़ हालांकि इतने ऊ पर से गिरने के बावजूद मजदूर को हल्की चोटे आने को ग्रामीण मां कात्यानी की कृपा ही मान रहे है़ं

ट्रेनों पर असररविवार को मेगा ब्लॉक लिए जाने की वजह से 55560 डाउन एवं 55559 अप पैसेंजर ट्रेन समस्तीपुर-खगडि़या के बीच ही चली़ इसके अलावे 15279 अप सहरसा-आदर्शनगर पुरबिया एक्सप्रेस सहरसा से 2 घंटे 35 मिनट विलम्ब से दोपहर दो बजकर दस मिनट पर सहरसा से खुली़ जिस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा़ वहीं मेगा ब्लॉक का असर 13163 सियालदह-सहरसा हाटे बाजारे और गरीबरथ जैसी लम्बी दूरी की ट्रेनों पर नही पड़ा़जीएम कर सकते हैं

उद्घाटन हाजीपुर जोन के जीएम एनके मित्तल के प्रस्तावित दौरे को लेकर पिछले कई दिनों से रेल अधिकारियों मे हड़कंप मचा है. जिसके फलस्वरूप धमारा घाट स्टेशन पर पिछले कई महीनों से कछुआ चाल मे चल रहे जीणार्ेधार कार्य मे काफी तेजी आई और रविवार को इसके मुख्य काम को पूरा किया गया़ उम्मीद जतायी जा रही है कि जीएम धमारा घाट स्टेशन पर बन रहे

रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन करेंगे़ डीआरएम ने लगाई थी फटकारबीते 29 अक्टूबर को सहरसा दौरे के दौरान समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम सुधांशु शर्मा ने धमारा घाट स्टेशन पर चल रहे कार्यों पर असंतुष्टि जताई थी और जल्द-से-जल्द कार्यों को पूरा करने का आदेश दिया था़ अब उम्मीद जतायी जा रही है

कि जीएम के आगमन पर डीआरएम ओवरब्रिज का शिलान्यास जीएम से करा सकते है़ंखास है ओवरब्रिजरेल सूत्रों के मुताबिक, धमारा घाट मे बन रहा रेल ओवरब्रिज सहरसा-मानसी रेलखंड का इकलौता ऐसा ब्रिज होगा जिसमे स्टेप (सीढ़ी) के साथ साथ स्लोप का निर्माण भी होगा़ जिससे पैदल यात्रियों के साथ साथ नि:शक्त, मोटर साइकिल सवार और घुड़सवार आदि भी स्टेशन आसानी से आर-पार कर लेंगे़ हालांकि आशंका जतायी जा रही है कि स्लोप वाला हिस्सा बनने मे फिलहाल समय लगे.

लेकिन स्टेप वाला हिस्सा इस सप्ताह तैयार हो जायेगा़ ऊंचीकरण का कामजीएम आगमन को लेकर धमारा घाट स्टेशन पर दिन-रात एक कर बचे कार्यों को पूरा करवाया जा रहा है. जिसके तहत स्टेशन उंचीकरण का कार्य भी जोरो पर है़ स्टेशन पर उंचीकरण कार्य के लिए अगले एक-दिनों के भीतर मिट्टी गिरना भी शुरू हो जायेगा़2013 रहा चेंजिंग इयरधमाराघाट सुर्खियों मे तब आया जब 19 अगस्त 2013 की सुबह सहरसा-पटना राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस से कट कर 28 लोग काल के गाल मे समा गये थे़

इस घटना के बाद सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओ ने धमारा स्टेशन के लिए खूब हो-हल्ला मचाया़ घटना के बाद बिहार सरकार और उस समय के रेलराज्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी ने धमारा के कायाकल्प की कई घोषणाएं की. लेकिन दो साल बाद भी कार्यों की सुस्त रफ्तार घोषणाओं को जमीनी हकीकत मे ना बदल सकी. ग़्रामीण ललन यादव, विक्की, अरबिंद यादव, सितो यादव आदि बताते हैं कि उस घटना के बाद अब तक विकास के नाम पर स्टेशन पर एक ध्वनि विस्तारक यंत्र लगा जो एक मात्र सुविधा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें