डकैती के विरोध में गुलाबबाग मंडी बंदप्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान- सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं गुलाबबाग मंडी के व्यवसायी – मंगलवार की रात चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान से हुई थी 30 लाख की लूट फोटो:-परिचय:- 02- सुनसान पड़ा मंडीप्रतिनिधि, पूर्णियागुलाबबाग मंडी के चावल पट्टी में मंगलवार की रात हुए भीषण डकैती के विरोध में व्यापारियों ने गुरुवार को मंडी बंद कर दिया. गुरुवार को आलू पट्टी में छिटपुट कारोबार को छोड़ बांकी सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. व्यापारियों ने अपराधियों की गिरफ्तारी व लूट के रुपये की बरामदगी की मांग की है. मंगलवार की आधी रात के बाद मंडी स्थित चावल पट्टी के व्यवसायी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर 30 लाख रुपये लूट लिया था. गुरुवार को मंडी के आलू पट्टी, प्याज पट्टी, धान पट्टी व किराना पट्टी के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. मंडी के अंदर सामानों से लदा ट्रक व ट्रैक्टर दिन भर खड़ा रहा. दरअसल मंडी के अंदर इतनी बड़ी वारदात पहली बार हुई है. इस वजह से व्यापारी खौफजदा हैं. हालांकि मामले के उद्भेदन के लिए एसपी निशांत कुमार तिवारी ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में 13 सदस्यीय थानाध्यक्ष व सब इंस्पेक्टर की टीम गठित की है. गुरुवार की शाम एसपी श्री तिवारी ने भी घटनास्थल पर जाकर व्यापारियों से घटना के बाबत जानकारी ली थी. व्यापारी कर रहे सुरक्षा की मांग मंडी के व्यापारी अरुण कुमार गुप्ता, विक्रम सोनावत, सुरेंद्र विनायकिया, अशोक यादव, मंसूर आलम, रंजीत कुमार, आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि आये दिन मंडी के अंदर आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है. वहीं किराना व्यवसायी सूरज मल अग्रवाल ने कहा कि इधर छह माह पूर्व उनके दुकान में चोरी की घटना घटी. मंडी के अंदर कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं. कब किसके साथ क्या होगा इस भय से व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. मंडी का कारोबार हो रहा प्रभावित व्यापारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण मंडी का कारोबार लगभग पूरी तरह ठप हो गया है. एक मोटे अनुमान के अनुसार प्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. गौरतलब है कि गुलाबबाग मंडी न केवल कोसी और सीमांचल का बल्कि नेपाल और पश्चिम बंगाल के इलाके के लिए भी आर्थिक गतिविधि का केंद्र है. यहां अनाज से लेकर किराना तक का कारोबार होता है. व्यवसायियों ने मंडी बंद की घोषणा लिया वापसकृषि जींस व आलू उत्पादक किसानों के हित को देखते हुए व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद को स्थगित कर दिया है. गुरुवार की देर शाम व्यवसायियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बताया जाता है कि एसपी निशांत कुमार तिवारी द्वारा गठित पुलिस टीम ने गुरुवार को तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है.
BREAKING NEWS
डकैती के विरोध में गुलाबबाग मंडी बंद
डकैती के विरोध में गुलाबबाग मंडी बंदप्रतिदिन 10 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान- सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं गुलाबबाग मंडी के व्यवसायी – मंगलवार की रात चावल व्यवसायी के प्रतिष्ठान से हुई थी 30 लाख की लूट फोटो:-परिचय:- 02- सुनसान पड़ा मंडीप्रतिनिधि, पूर्णियागुलाबबाग मंडी के चावल पट्टी में मंगलवार की रात हुए भीषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement